Uttarakhand Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, 12 और 13 जून को होगी भारी बारिश
उत्तराखंड में 12 जून से प्री मानसून शावर तेज होने की संभावना है। खासकर कुमाऊं में मौसम विभाग ने 12 और 13 जून को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में हल्की बारिश का दौर जारी है। जबकि, 12 जून से प्रदेश में प्री मानसून शावर तेज होने की संभावना है। खासकर कुमाऊं में मौसम विभाग ने 12 और 13 जून को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा गढ़वाल क्षेत्र में भी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला बना रहेगा। इधर, मैदानी इलाकों में अगले दो दिन गर्मी और उमस बेहाल कर सकती है।
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ों में हल्की बारिश तो मैदानों में चटख धूप खिल रही है। मंगलवार को अधिकांश मैदानी इलाकों में दिनभर चटख धूप खिली रही, जबकि हवा न चलने के कारण उमस ने भी परेशान किया। पहाड़ों में दिनभर धूप-छांव की आंख मिचौनी चलती रही। देर शाम कुछ पर्वतीय इलाकों में बौछारें भी पड़ीं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड में प्री मानसून शावर में तेजी आ सकती है। 11 जून के बाद से यहां बारिश का सिलसिला तेज हो सकता है। जबकि, बुधवार को मैदानी इलाकों में आसमान साफ रहेगा।
प्री-मानसून शावर में आएगी तेजी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि एक मार्च से 31 मई तक प्री-मानसून सीजन होता है। इसके बाद मानसून का सीजन शुरू होता है, लेकिन मानसून की दस्तक देने से पहले होने वाली बारिश को प्री-मानसून शावर कहते हैं। उत्तराखंड में हल्की, मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन 12 जून के बाद प्री-मानसून शावर और तेज हो जाएंगे। जो मानसून आने तक जारी रह सकते हैं। उत्तराखंड में मानसून के 21 जून के आसपास आने की संभावना है।
प्रमुख शहरों का तापमान
- शहर--------------अधिकतम--------------न्यूनतम
- देहरादून------------35.2--------------------22.1
- मसूरी---------------25.2--------------------15
- टिहरी---------------25.6--------------------16.8
- उत्तरकाशी---------26.3--------------------15.9
- हरिद्वार------------36.5--------------------23.7
- जोशीमठ-----------22.3--------------------12.4
- पिथौरागढ़----------29.5--------------------17.5
- अल्मोड़ा------------29.3--------------------17.1
- मुक्तेश्वर----------23.2---------------------14.0
- नैनीताल-----------24.4----------------------16.0
- चंपावत------------29.1----------------------17.6
- ऊधमसिंह नगर--37.2-----------------------24.1
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।