Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायक चैंपियन को लगी चोट, विधानसभा सत्र में भाग लेने से जताई असमर्थता

    By Edited By:
    Updated: Tue, 25 Jun 2019 01:09 PM (IST)

    तीर्थयात्रा के लिए राजस्थान के पुष्कर गए भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन चोटिल हो गए हैं। चोट की वजह से उन्होंने विधानसभा सत्र में शामिल होने में असमर्थता जताई।

    भाजपा विधायक चैंपियन को लगी चोट, विधानसभा सत्र में भाग लेने से जताई असमर्थता

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। तीर्थयात्रा के लिए राजस्थान के पुष्कर गए भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन चोटिल हो गए हैं। चोट की वजह से उन्होंने विधानसभा सत्र में शामिल होने में असमर्थता जताई। 

    भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कार्यकारी संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक को पत्र भेजकर अपने चोटिल होने की जानकारी दी। बीती 23 जून को लिखे पत्र में उन्होंने बताया कि बीते हफ्ते उन्होंने राजस्थान के पुष्कर तीर्थ पहुंचकर ब्रहमा जी की पूजा-अर्चना की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मान्यता है कि पुष्कर स्थित जलकुंड में सपत्‍‌नीक ब्रह्माजी व गायत्री देवी की पूजा करने से दांपत्य जीवन व परिवार का कल्याण होता है। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह जलकुंड की सीढ़ी पर पहुंचे तो वहां जलाभिषेक से पहले से गीली सीढ़ी पर उनका पैर फिसल गया। 

    उनका 125 किलो वजनी शरीर भी फिसलने से उन्हें बाएं पैर में गंभीर चोट आईं और वह उपचार के लिए 22 जून को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती हो गए। डॉक्टर ने उन्हें तीन से पांच दिन आराम करने की सलाह दी है।

    पत्र में उन्होंने संसदीय मंत्री से विधानसभा सत्र में प्रतिभाग करने से छूट देने को कहा है। पत्र के साथ उन्होंने मेडिकल सर्टिफिकेट भी संलग्न किया है। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का पत्र विधानसभा में सोमवार को रिसीव किया गया। गौरतलब है कि चैंपियन को भाजपा ने दो दिन पूर्व तीन महीने के लिए पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: कार्रवाई के बाद बैकफुट पर आए चैंपियन, विधायक सहित दो पर फिर गाज

    यह भी पढ़ें: पत्रकारों से दुर्व्यवहार करने पर भाजपा ने विधायक प्रणव चैंपियन को किया निलंबित 

    यह भी पढ़ें: मौजूदा परिस्थियों में जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता: साध्वी प्रज्ञा

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप