Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के संपर्क में आए व्यक्तियों को तलाशना चुनौती, कार्यालय भी कल तक बंद

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 30 Aug 2020 10:53 AM (IST)

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के संपर्क में आए व्यक्तियों को तलाशना चुनौती से कम नहीं होगा। वजह ये कि वो पिछले एक माह से पार्टी की बैठकों के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों भी सक्रिय रहे।

    Hero Image
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के संपर्क में आए व्यक्तियों को तलाशना चुनौती, कार्यालय भी कल तक बंद

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। कोरोना पॉजिटिव पाए गए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के संपर्क में आए व्यक्तियों को तलाशना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। वजह ये कि भगत पिछले एक माह से पार्टी की बैठकों के साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी सक्रिय रहे हैं। हालांकि, पिछले 24 घंटे के दौरान अभी तक उनके नजदीकी संपर्क में आए 32 व्यक्ति चिह्नित कर लिए गए हैं और बाकी को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच उनके संपर्क में आए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत कुछ अन्य नेताओं ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय भी सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत की शुक्रवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद भगत को शनिवार शाम को दून अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इसके साथ ही उनके यमुना कॉलोनी स्थित आवास को सैनिटाइज कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग को भगत के संपर्क में आए व्यक्तियों को तलाशने में पसीने छूट रहे हैं। असल में भगत पिछले एक माह से लगातार पार्टी की बैठकों में शिरकत करने के साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रमों भी भाग लेते रहे। ऐसे में वह कितने व्यक्तियों के संपर्क में आए होंगे, यह पता लगाना टेढी खीर साबित हो रहा है।

    भगत के सप्ताहभर के कार्यक्रमों को ही देखें तो उन्होंने 21 अगस्त को पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक में भाग लिया था, जिसमें पार्टी के दो राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रहे थे। इसी दिन वह विधायक हॉस्टल से यमुना कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में शिफ्ट हुए थे। 23 अगस्त को वह प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में मौजूद रहे थे। इसी दिन उन्होंने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल को तलब कर उनका पक्ष सुना था। 24 अगस्त को उन्होंने अपने निवास पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक चैंपियन की भाजपा में वापसी कराई थी। साथ ही प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में भाग लिया था। 25 अगस्त को विधायक महेश नेगी और 27 अगस्त को विधायक पूरण सिंह फत्र्याल ने उनसे भेंट कर अपना पक्ष रखा।

    यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हुए कोरोना संक्रमित, भाजपा कार्यालय दो दिन बंद करने का निर्णय

    बीते रोज उनके आवास पर पार्टी के तीनों महामंत्रियों और मोर्चों के अध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक हुई थी। हालांकि, इस बैठक में भगत मौजूद नहीं थे। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भी भगत ने मुलाकात की थी। इसके अलावा सप्ताहभर के दौरान भगत से मिलने वालों की भी अच्छी खासी संख्या रही। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने खुद को किया आइसोलेट