Move to Jagran APP

नए फारेस्ट गार्ड के विभागीय प्रशिक्षण की चुनौती, उत्‍तराखंड में हैं केवल चार प्रशिक्षण केंद्र

जमीनी रखवालों की कमी से जूझ रहे उत्तराखंड वन विभाग को अब अगले माह तक 1218 नए फारेस्ट गार्ड मिल जाएंगे लेकिन उसके सामने नई चुनौती भी खड़ी हो गई है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में फारेस्ट गार्ड को विभागीय प्रशिक्षण देेने के लिए उसके पास सुविधा नहीं है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Wed, 04 Aug 2021 06:05 AM (IST)Updated: Wed, 04 Aug 2021 06:05 AM (IST)
नए फारेस्ट गार्ड के विभागीय प्रशिक्षण की चुनौती, उत्‍तराखंड में हैं केवल चार प्रशिक्षण केंद्र
बड़ी संख्या में फारेस्ट गार्ड को विभागीय प्रशिक्षण देने के लिए विभाग के पास सुविधा नहीं है।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। जमीनी रखवालों की कमी से जूझ रहे उत्तराखंड वन विभाग को अब अगले माह तक 1218 नए फारेस्ट गार्ड मिल जाएंगे, लेकिन उसके सामने नई चुनौती भी खड़ी हो गई है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में फारेस्ट गार्ड को विभागीय प्रशिक्षण देने के लिए उसके पास सुविधा नहीं है। विभाग के पास कालागढ़, रामगनर, हल्द्वानी व अल्मोड़ा में प्रशिक्षण केंद्र हैं, मगर इनकी क्षमता 190 की ही है। इनमें भी वर्तमान में प्रशिक्षण चल रहे हैं। सिर्फ कालागढ़ में ही अक्टूबर से प्रशिक्षण शुरू हो सकता है, जबकि अन्य अगले साल जनवरी से। इस सबको देखते हुए विभाग अब वैकल्पिक प्रशिक्षण की व्यवस्था के उपाय तलाशने में जुट गया है।

loksabha election banner

वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के लिहाज से विभाग में फारेस्ट गार्ड सबसे अहम कड़ी है। विभाग में किसी भी नए फारेस्ट गार्ड की नियुक्ति होने पर उसे छह माह का प्रशिक्षण देने के बाद ही रेंजों में तैनाती दी जाती है। इस बीच रिक्त पड़े फारेस्ट गार्ड के पदों को भरने पर जोर दिया गया और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी होने को है। यानी, अब एक साथ 1218 नए फारेस्ट गार्ड विभाग को मिलने जा रहे हैं। ऐसे में उनके लिए प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जानी है, मगर यह सब एक साथ कैसे होगा, इसे लेकर पेशानी पर भी बल पड़े हैं। इसे देखते हुए विभाग अब रास्ता निकालने की कवायद में जुट गया है।

वन विभाग के मुखिया प्रमुख मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी के अनुसार इस मसले को लेकर एक दौर की बैठक हो चुकी है। फिलहाल परिस्थितियों को देखते हुए यह रास्ता निकाला गया है कि नए फारेस्ट गार्ड को दो चरणों में तीन-तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाए। इसके साथ ही वन प्रभागों में इनकी तैनाती को भी रणनीति तैयार की जा रही है। प्रभागों से ब्योरा ले लिया गया है।

भरतरी ने बताया कि फारेस्ट गार्ड के प्रशिक्षण संबंधी प्रोजेक्ट बनाने के लिए फारेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट हल्द्वानी के निदेशक आइपी सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा तैनाती का खाका आइएफएस मनोज चंद्रन खींचेंगे, जबकि बजट आदि की व्यवस्था का जिम्मा आइएफएस जीएस पांडे को सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें:-उत्‍तराखंड में लगातार बढ़ता जा रहा हैं दुर्घटनाओं का ग्राफ, इन वजह से होती है सबसे अधिक दुर्घटनाएं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.