Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात साल से फरार पांच हजार का इनामी चेन लुटेरा गिरफ्तार Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 18 Dec 2019 07:30 AM (IST)

    सात साल से फरार पांच हजार रुपये के इनामी शातिर चेन लुटेरे को एसटीएफ ने शामली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने हरिद्वार में महिला को चाकू घोंप कर चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

    सात साल से फरार पांच हजार का इनामी चेन लुटेरा गिरफ्तार Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। सात साल से फरार पांच हजार रुपये के इनामी शातिर चेन लुटेरे को एसटीएफ ने शामली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने वर्ष 2012 में हरिद्वार में महिला को चाकू घोंप कर चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात में उसके दो और साथी शामिल थे, जिन्हें पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ के अनुसार आरोपित की पहचान पंकज उर्फ पिंकू निवासी झिंझाना शामली के रूप में हुई है। 12 अप्रैल 2012 को बाइक सवार तीन बदमाशों ने हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में दो महिलाओं से चेन लूटी। इस दौरान एक महिला ने विरोध किया तो उसके पेट में चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गए। 

    पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि वारदात को धर्मेंद्र, बिट्टू उर्फ बचन सिंह व पंकज उर्फ पिंकू निवासी झिंझाना शामली ने अंजाम दिया है। धर्मेंद्र को जून 2012 में तथा इसके कुछ ही दिन बाद बिट्टू को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन पंकज नाम और पहचान बदलकर लगातार पुलिस की पकड़ से बचता रहा। 

    यह भी पढ़ें: ज्वेलर्स लूटकांड में करन और सोनू की दो दिन मिली कस्टडी रिमांड Dehradun News

    इस दौरान वह दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छिपा रहा। उसने बताया कि इस दौरान खर्च पूरा करने के लिए चेन लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया। पंकज पर हरियाणा में आठ, दिल्ली में तीन व हरिद्वार में तीन मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा दस और मुकदमे के बारे में पता चला है, जिनकी जानकारी एसटीएफ ने संबंधित जिलों से मांगी है। 

    यह भी पढ़ें: पुलिस अभिरक्षा से फरार इनामी पंजाब से हुआ गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर