Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई सप्लीमेंट्री के प्रैक्टिकल की डेट पर बड़ा अपडेट, बोर्ड ने जारी की गाइडलाइन

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 07:05 PM (IST)

    सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट/सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के प्रैक्टिकल 10 से 15 जुलाई के बीच कराने की घोषणा की है। यह परीक्षा विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जिन्हें मुख्य परीक्षा परिणाम के आधार पर विशेष श्रेणी में रखा गया है। सीबीएसई देहरादून रीजन के अंतर्गत उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 1500 स्कूल शामिल हैं।

    Hero Image
    परीक्षा के लिए गाइडलाइन सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी की गई है। Concept Photos

    जागरण संवाददाता, देहरादून। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट/ सप्लीमेंट्री के प्रैक्टिकल 10 से 15 जुलाई के बीच होंगे।

    प्रैक्टिकल परीक्षा का यह विशेष दौर सिर्फ उन छात्रों पर लागू होेगा जिन्हें उनके मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर विशेष श्रेणी में रखा गया है। इस संबंध में सीबीएसई ने पात्रता, परीक्षा केंद्र और मूल्यांकन प्रक्रिया को लेकर निर्देश भी जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई देहरादून रीजन की बात करें तो उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले (बदायूं, संभल, रामपुर, मुदाराबाद, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर व सहारनपुर) के तकरीबन 1500 स्कूल शामिल हैं।

    सीबीएसई की ओर से सप्लीमेंट्री के साथ ही प्रायोगिक परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। परीक्षा के लिए दिशा निर्देश सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर साझा किए गए हैं।

    वहीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई को सभी स्ट्रीम के सभी विषयों के लिए होगी। 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई को इंफारमेशन टेक्नोलॉजी एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पेपर के साथ शुरू होगी और 22 जुलाई को हिन्दी कोर्स-ए और हिंदी कोर्स-बी के साथ संपन्न होगी।