Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE ने जारी किया 12वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम, दून रीजन में 98.64 फीसद छात्र हुए पास

    CBSE 12th Result 2021 सीबीएसई का 12वीं का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया। कोरोनाकाल में इस साल परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी ऐसे में बोर्ड ने छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की। ऋषिकेश डीएसबी स्कूल की सताक्षी ने 99.60 फीसद अंक हासिल कर शीर्ष पर जगह बनाई है।

    By Raksha PanthriEdited By: Updated: Fri, 30 Jul 2021 08:39 PM (IST)
    Hero Image
    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का 12वीं का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। CBSE 12th Result 2021  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का 12वीं का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया। कोरोनाकाल में इस साल परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी ऐसे में बोर्ड ने छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की। मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश डीएसबी स्कूल की सताक्षी गुप्ता ने 99.60 फीसद अंक हासिल कर शीर्ष पर जगह बनाई है। कोरोना के बीच जारी हुए परिणाम में 98.6 फीसद छात्र- छात्राएं पास हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोनाकाल के चलते इस साल सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं नहीं हो सकी थी। बिना परीक्षा के बोर्ड ने 40, 30, 30 के फार्मूला पर तैयार किया है। जिसमें 40 फीसद अंक दसवीं और 30- 30 फीसद अंक 11वीं एवं 12वीं से लिया गया है। सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि देहरादून रीजन के परिणाम में पिछले तीन सालों के मुकाबले इस साल 15.42 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

    बता दें कि देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 एवं उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल हैं। यहां 822 माध्यमिक स्कूलों में 71063 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें उत्तराखंड के 486 एवं यूपी के 336 स्कूल हैं। जिनमें से 67421 नियमित एवं 3642 प्राइवेट छात्र थे। स्कूलों के 64531 परीक्षा में शामिल हुए। उनमें से 63654 छात्रों ने परीक्षा पास की। रणबीर सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बताया कि परिणाम बनाने में पूरी पारदर्शीता एवं गाइडलाइन का पालन किया गया है। जिन स्कूलों का परिणाम कुछ कमियों की वजह से रोका गया है वह एक हफ्ते की भीतर जारी कर दिया जाएगा। बताया कि दसवीं का परिणाम भी जल्द जारी किया जाएगा।

    सीबीएसई के 12वीं के परिणाम में छाए एनआइईपीवीडी के छात्र

    आंखों में ज्योति नहीं, लेकिन विपरीत परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआइईपीवीडी) के छात्र-छात्राओं ने इस बार भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 12वीं के परिणाम में राजपुर रोड स्थित एनआइईपीवीडी के 16 छात्र व चार छात्राओं समेत कुल 20 छात्रों में से 19 ने 80 फीसद से अधिक अंक हासिल किए। संस्थान से राउफ ने सर्वाधिक 96.5 फीसद अंक हासिल किए। नीरू दास ने 96.4, विकास चौधरी ने 95.6, जबकि धमेंद्र कुमार 95 फीसद अंक प्राप्त किए। निदेशक हिग्मांशु दास, प्रधानाचार्य अमित शर्मा व शिक्षकों ने सभी छात्रों को बधाई दी।

    वकालत कर जरूरतमंदों की मदद करना चाहते हैं राउफ

    एनआइईपीवीडी में 12वीं में सर्वाधिक 96.5 फीसद अंक हासिल करने वाले राउफ वकालत कर ऐसे व्यक्तियों की मदद करना चाहते हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर हों। राउफ ने अंग्रेजी में 97, ङ्क्षहदी 96, इतिहास 90, राजनीतिक विज्ञान 98, समाजशास्त्र 99 और म्यूजिक में 99 अंक हासिल किए। कश्मीर निवासी राउफ के पिता मोहम्मद सिद्दीक की मेडिकल शाप है, जबकि मां शहजाद बेगम गृहणी हैं। राउफ ने कहा कि जिनके पास पैसे नहीं होते, उनका कोई भी केस लडऩे को तैयार नहीं होता। इसलिए वह वकील बनाना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें- School Reopening In Uttarakhand: सरकारी स्कूल खुलने को हैं तैयार, निजी को एसओपी का इंतजार