Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला, CBI ने प्रश्नपत्र हल करने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर को किया गिरफ्तार

    Updated: Fri, 28 Nov 2025 09:34 PM (IST)

    उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में सीबीआइ ने असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि सुमन ने खालिद की बहन के माध्यम से प्रश्नपत्र हल करने में खालिद की मदद की और 11 सवालों के जवाब भेजे। यह परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें हरिद्वार के एक कालेज से पेपर के फोटो वायरल हुए थे। एसआइटी ने जांच में सुमन को दोषी पाया।

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के स्नातक स्तरीय परीक्षा का पर्चा लीक करने के मामले में सीबीआइ ने असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआइ जांच में सामने आया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन ने परीक्षा के दौरान खालिद की बहन के माध्यम से प्राप्त प्रश्नपत्र के एक हिस्से को हल करने में आरोपित खालिद की सहायता की। साथ ही पेपर के 11 सवालों का जवाब परीक्षा में बैठे खालिद को भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 सितंबर को यूकेएसएसएससी की ओर से स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी। अभ्यर्थी खालिद ने हरिद्वार के बहादुरपुर जट स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कालेज से पेपर के तीन फोटो आउट किए, जोकि कुछ देर बाद इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गए। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (ऋषिकेश) जया बलूनी की अध्यक्षता में एसआइटी का गठन किया।

    एसआइटी की ओर से इंटरनेट मीडिया पर आउट हुए फोटो के सोर्स पता करने पर जनपद टिहरी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत महिला सुमन के पास प्रश्नों के फोटोग्राफ्स भेजने की जानकारी मिली। इस पर सुमन को पूछताछ के लिए लाया गया। इस मामले में एसआइटी मुख्य आरोपित खालिद व उसकी बहन साबिया को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand : एलयूसीसी के 500 करोड़ के बहुचर्चित घोटाले में सीबीआइ ने 46 के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा

    यह भी पढ़ें- पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंची स्पेशल जांच टीम, जांच में मिले थे अहम सुराग