ऋषिकेश में अश्लील हरकत करने के आरोप में लैब संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लैब में काम करने वाली एक युवती के साथ अश्लील हरकत करने पर सीआरएल लैब ऋषिकेश के संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि कोतवाली ऋषिकेश में देहरादून निवासी एक एक युवती ने शिकायत पत्र दिया।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। लैब में काम करने वाली एक युवती के साथ अश्लील हरकत करने पर सीआरएल लैब ऋषिकेश के संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि कोतवाली ऋषिकेश में देहरादून निवासी एक एक युवती ने शिकायत पत्र दिया गया कि मेरी जॉब के विषय में सीआरएल लैब ऋषिकेश के संचालक आशीष से बात हुई थी।
जिस पर 14 मई को सीआरएल लैब ऋषिकेश में मैंने जॉब ज्वाइन कर ली थी। 18 मई को आशीष ने मुझे पकड़ कर अपनी और खींचा और गलत नियत से यह हरकत की गई। साथ ही मुझे धमकी भी दी कि उक्त छेड़खानी की घटना किसी को ना बताएं। तहरीर में युवती ने बताया कि जिस कारण से वह मानसिक रूप से बहुत परेशान है। शिकायतकर्ता कि उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में आशीष कुमार सीआरएल लैब ऋषिकेश जनपद देहरादून के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
-------------------------------------------
31 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने 31 ग्राम स्मैक के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि जोगीवाला चौकी प्रभारी जोगीवाला चेकिंग बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान स्कूटी पर सवार दो युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से स्मैक बरामद हुई। आरोपितों की पहचान नाजिम हुसैन निवासी ग्राम मजनूपुर जिला बरेली उत्तर प्रदेश व ललित बिष्ट निवासी शीतला विहार अजबपुर नेहरू कॉलोनी के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि स्मैक को नाजिम अपने गांव मजनूपुर बरेली से लेकर आया था। उसके बाद ललित व नाजिम ने अपने हिस्से की स्मैक के कुछ हिस्से को बेच दिया था। बची हुई स्मैक को वह बेचने जा रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।