बुआ के बेटे रिंकू की हत्या में अशोक और उसके दोस्तों पर मुकदमा Dehradun News
करीब एक सप्ताह की गहन तफ्तीश के बाद रिंकू उर्फ अजय वर्मा का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में अशोक और उसके दोस्तों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
देहरादून, जेएनएन। करीब एक सप्ताह की गहन तफ्तीश के बाद रिंकू उर्फ अजय वर्मा का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में अशोक और उसके दोस्तों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, नेहरू कॉलोनी पुलिस धर्मपुर स्थित होटल आनंदम में पहुंची। हत्या के लिए राजस्थान ले जाने से पहले अशोक ने रिंकू और अपने दोस्तों को इसी होटल में ठहराया था। पुलिस ने यहां से गेस्ट रजिस्टर और बिल बुक को कब्जे में ले लिया है।
बता दें कि 29 अगस्त की रात हुई बुटीक संचालिका कामना रोहिला की हत्या में शामिल दीपक और गौरव निवासी सरधना, मेरठ की गिरफ्तारी के बाद रिंकू की हत्या की बात सामने आई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अशोक ने अपनी बुआ के बेटे रिंकू की हत्या केवल इस वजह से कराई थी कि जब वह कामना को मौत के घाट उतारे तो इसका पूरा दोष वह रिंकू पर मढ़ दे।
इसमें वह काफी हद तक कामयाब भी रहा, लेकिन कामना की हत्या में शामिल दीपक और गौरव की गिरफ्तारी के बाद उसका राजफाश हुआ तो पुलिस भी हकीकत जान कर हैरान रह गई थी। इसका पता लगाने के लिए गौरव को कस्टडी रिमांड पर लेकर एसओ नेहरू कॉलोनी बीते रविवार को राजस्थान पहुंचे। सीकर से देर रात लौटने के बाद एसओ दिलबर नेगी ने विवेक वर्मा की तहरीर पर रिंकू का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में अशोक उर्फ कपिल रोहिला निवासी माता मंदिर रोड धर्मपुर, दीपक, गौरव व परवेज निवासी सरधना मेरठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार अशोक ने तीन नवंबर 2018 को अपने जन्मदिन की पार्टी में रिंकू को बुलाया था। रिंकू यहां आया तो उसे घर पर न ठहरा कर घर से थोड़ी दूर स्थित होटल आनंदम के कमरा नंबर 203 में ठहरा दिया। यहीं पर दीपक, गौरव व परवेज भी रुके थे।
तीनों साजिश के तहत यहीं से तीन नवंबर की देर रात रिंकू को अशोक की गाड़ी से लेकर राजस्थान के लिए रवाना हुए थे। पुलिस ने होटल से गेस्ट रजिस्टर और वहां दी गई अशोक की आइडी और ठहरने के भुगतान की रसीद कब्जे में ले ली।
यह भी पढ़ें: पत्नी हत्या के बाद ही खुला बुआ के बेटे की हत्या का राज Dehradun News
हत्या में प्रयुक्त कार बरामद
रिंकू को जिस कार से राजस्थान ले जाया गया था, वह कार भी अशोक की ही थी। इस समय कार नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के एक गैराज में खड़ी है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।