कारमन और सेंट ज्यूड्स स्कूल ने जीते अपने-अपने मैच
22वें गार्डनर प्रीमियर लीग इंटर स्कूल इनडोर क्रिकेट टूर्नामेंट के बालिका वर्ग में कारमन स्कूल डालनवाला और सेंट ज्यूड्स स्कूल ने अपने-अपने मैच जीते।
देहरादून, [जेएनएन]: 22वें गार्डनर प्रीमियर लीग इंटर स्कूल इनडोर क्रिकेट टूर्नामेंट के बालिका वर्ग में कारमन स्कूल डालनवाला और सेंट ज्यूड्स स्कूल ने अपने-अपने मैच जीते। बालक वर्ग में हेरिटेज स्कूल ने जीत दर्ज की।
सेंट थॉमस कॉलेज के गार्डनर बहुद्देश्यीय ऑडिटोरियम में चल रहे टूर्नामेंट में बुधवार को तीन मैच खेले गए। बालिका वर्ग के पहले मैच में कारमन स्कूल ने द प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल को छह विकेट से करारी शिकस्त दी। कारमन के लिए अस्मिता ने 13 और प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल के लिए आस्था ने 17 रन बनाए।
दूसरे मैच में सेंट ज्यूड्स स्कूल ने होपटाउन गर्ल्स स्कूल को 22 रन से हराया। सेंट ज्यूड्स के लिए नबीला ने 12 और होपटाउन गर्ल्स स्कूल के लिए मानवी ने छह रन का योगदान दिया। बालक वर्ग में हेरिटेज स्कूल ने द मोंटेसरी स्कूल को एक पारी व 18 रन से हराया। हेरिटेज के लिए जतिन ने सर्वाधिक 13 रन का योगदान दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।