Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में निर्माणाधीन फोरलेन पर डिवाइडर से टकराई कार, जलकर हुई राख

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 10:27 PM (IST)

    देहरादून के विकासनगर में बल्लूपुर दून-पांवटा फोरलेन पर माजरी गांव के पास एक कार डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बन गई। सहारनपुर के चालक को झपकी आने से हादसा हुआ जिसने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई लेकिन कार पूरी तरह जल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    निर्माणाधीन फोरलेन पर डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बनी कार।

    जागरण संवाददाता, विकासनगर (देहरादून)। निर्माणाधीन बल्लूपुर दून-पांवटा फोरलेन पर ग्राम माजरी के निकट सोमवार तड़के एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद आग का गोला बन गई। यह हादसा चालक को अचानक झपकी आने के कारण हुआ। सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी कार चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह करीब साढ़े चार बजे सहारनपुर अमन कार पर सवार होकर किसी कार्य से देहरादून से धर्मावाला की ओर जा रहा था। जैसे ही कार माजरी गांव के पास पहुंची, उसे झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। इस हादसे में अमन को हल्की चोटें आईं।

    अमन ने अपने परिचित को फोन किया और उनके साथ मौके से चला गया। उधर, घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट और चौकी इंचार्ज राजेश बिष्ट मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की टीम को बुलाया गया। जब तक आग बुझाई जाती, कार पूरी तरह जल चुकी थी।

    पुलिस ने नंबर प्लेट की जांच कर वाहन स्वामी से संपर्क किया। पता चला कि अमन को हल्की चोटें आई हैं। अमन ने पुलिस को बताया कि अचानक झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। कोतवाल सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में जंगल की सीमा लांघ रहे बाघ लोगों को बना रहे शिकार, केंद्र ने लांच की सुरक्षा योजना