Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rishikesh के अपार्टमेंट में कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या, फैली सनसनी; किरायेदार फरार

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Thu, 08 May 2025 06:47 PM (IST)

    ऋषिकेश के एक अपार्टमेंट में कैफे संचालक नितिन देव की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद से एक किरायेदार फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और संपत्ति विवाद या रंजिश को हत्या का कारण मानकर जांच कर रही है।

    Hero Image
    Rishikesh Crime: डैक्कन वैली अपार्टमेंट में कैफे संचालक की हत्या के बाद जांच करती पुलिस टीम। जागरण

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Rishikesh Crime: तपोवन में डैक्कन वैली अपार्टमेंट में रहने वाले कैफे संचालक की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड के बाद सोसाइटी में ही दूसरे फ्लैट पर किराये में रहने वाला युवक और उसका साथी फरार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उनकी तलाश कर रही है। कुछ दिन पहले ही उसने फ्लैट किराए पर लिया था। अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस रंजिश, प्रापर्टी विवाद को वजह मानकर जांच कर रही है।

    सिर और सीने में लगी गोली

    नितिन देव (40) पुत्र देवराज निवासी ए-701, पार्क व्यू अपार्टमेंट, सेक्टर-61, नोएडा, टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाने के तपोवन में बनी डैक्कन वैली अपार्टमेंट में 2011 से रह रहे थे। कोयलघाटी ऋषिकेश के पास उनका हाइड नाम से कैफे था।

    यह भी पढ़ें - ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी चारधाम की सुरक्षा, केदारनाथ में ITBP तैनात; पुलिस व पैरामिलेट्री के जवान भी मुस्तैद

    बुधवार रात करीब ग्यारह बजे अपनी गाड़ी पार्किंग में लगाने के बाद वह सोसाइटी में अपने फ्लैट में जाने के लिए लिफ्ट के बाहर खड़े थे। इस दौरान लिफ्ट खुलते ही दो युवक उसमें से बाहर निकले। उन्होंने नितिन पर पिस्टल से ताबड़तोड़ चार राउंड फायर किए।

    सिर और सीने में गोली लगने के बाद नितिन वहीं गिर गए। गोली की आवाज सुनकर गार्ड मौके पर पहुंचा और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मुनिकीरेती पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक दोनों हत्यारे मौके से स्कूटी लेकर फरार हो चुके थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर नितिन के स्वजनों को सूचना दी। पुलिस के अनुसार अपार्टमेंट में नितिन के चार फ्लैट हैं।

    कुछ लोगों से प्रापर्टी को लेकर विवाद

    वहीं, अपार्टमेंट में किसी एक व्यक्ति का फ्लैट खुद को बागपत का नितिन बताने वाले व्यक्ति ने 17 अप्रैल को ही किराए पर लिया। 25 अप्रैल को उसका एक साथी भी यहां रहने आया था। इस घटना के बाद किरायेदार और उसका साथी फरार है। उसका मोबाइल फोन भी स्विच आफ आ रहा है। पुलिस उन्हें शूटर मानकर जांच आगे बढ़ा रही है। मृतक नितिन देव के कुछ लोगों से प्रापर्टी को लेकर विवाद की बात भी सामने आई है।

    प्रापर्टी विवाद और रंजिश में शूटर के जरिए हत्या कराने की आशंका जताकर पुलिस जांच कर रही है। सीओ नरेंद्रनगर सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि घटना के बाद से किरायेदार गायब है। जो पहचान पत्र किरायेदार ने दिया था उस नाम, पते पर तस्दीक के लिए कुछ टीमें पश्चिम यूपी रवाना की गई हैं। किरायेदार के साथ दूसरा युवक कौन था उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

    यह भी पढ़ें - अब बस्ते के भार में नहीं खोएगा बचपन, कक्षा एक और 12वीं तक इतने किलो से ज्‍यादा नहीं होगा बैग का वजन

    33 हजार रुपये मासिक में लिया था फ्लैट

    चार मंजिल के अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर नितिन देव रहते थे। दूसरी मंजिल पर खुद को नितिन निवासी बागपत बताने वाले युवक ने फ्लैट किराए पर लिया था। बताया जा रहा है कि 33 हजार रुपये मासिक किराये पर दो माह के लिए फ्लैट किराये पर लिया गया था। संदिग्ध नितिन को वहां मौजूद कर्मचारियों और गार्ड ने कम ही बार देखा था। वह कम ही फ्लैट से बाहर निकलता था। बालकनी में बैठकर नितिन देव की गतिविधियों पर नजर रखता था।