नए कलेवर में निखरेगा दून रेलवे स्टेशन से लगा क्षेत्र, पढ़िए पूरी खबर
शहरी विकास मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि दून रेलवे स्टेशन से लगी रेलवे की भूमि को विकसित करने को एमडीडीए व रेलवे के मध्य एमओयू हो चुका है।
देहरादून, राज्य ब्यूरो। दून रेलवे स्टेशन से लगा क्षेत्र अब नए कलेवर में निखरेगा। शहरी विकास मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बुधवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दून रेलवे स्टेशन से लगी रेलवे की भूमि है, मगर इसका उपयोग नहीं हो रहा है। इसे विकसित करने को एमडीडीए व रेलवे के मध्य एमओयू हो चुका है। अब इस क्षेत्र को बेहतर ढंग से विकसित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
व्यवस्थाएं दुरुस्त करेगी सरकार
एक प्रश्न पर कैबिनेट मंत्री कौशिक ने कहा कि राज्य में पर्यटकों की तादाद निरंतर बढ़ रही है। बर्फबारी का आकर्षण भी उन्हें खींच रहा है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब सरकार सड़कों को व्यवस्थित करने को प्रभावी कदम उठाएगी, ताकि सैलानियों को बर्फबारी आदि की स्थिति में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न उठानी पड़े।
अलर्ट मोड पर है मशीनरी
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य में निरंतर हो रही बर्फबारी व बारिश को देखते हुए मशीनरी अलर्ट मोड पर है। मौसम विभाग से तीन दिन पहले पूर्वानुमान मिलने पर सभी जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: देहरादून रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
जल्द होगी सीएम से वार्ता
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सेविकाओं के आंदोलन के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल की जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता होगी। विभागीय मंत्री पहले यह आश्वासन दे चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर पहला ट्रायल चार फरवरी को Dehradun News
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।