Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Coronavirus: दून में करना है प्रवेश, तो साथ लाएं कोरोना वायरस नेगेटिव का प्रमाण

    By Edited By:
    Updated: Sun, 19 Jul 2020 01:26 PM (IST)

    Coronavirus सरे राज्यों से आने वाले जो लोग इसके बाद भी देहरादून में प्रवेश करना चाहते हैं उन्हें अपने कोरोना नेगेटिव का प्रमाण पत्र लाना होगा।

    Coronavirus: दून में करना है प्रवेश, तो साथ लाएं कोरोना वायरस नेगेटिव का प्रमाण

    देहरादून, जेएनएन। Coronavirus प्रदेश की सीमाएं सील होने के साथ अब एक दिन में सिर्फ 1500 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए भी देहरादून स्मार्ट सिटी लि. की साइट में पंजीकरण कराना होगा। 1500 की बाध्यता के चलते दूसरे राज्यों से आने वाले जो लोग इसके बाद भी देहरादून में प्रवेश करना चाहते हैं, उन्हें अपने कोरोना नेगेटिव का प्रमाण पत्र लाना होगा। इसके बाद किसी भी व्यक्ति को दून की सीमा में प्रवेश नहीं करने दें। यह निर्देश जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार को आशारोड़ी चेकपोस्ट के निरीक्षण के दौरान दिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    चेकपोस्ट में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश का शत प्रतिशत पालन कराया जाए। रैंडम सैंपलिंग जारी रहनी चाहिए और संदिग्ध व्यक्तियों को तत्काल संस्थागत क्वारंटाइन के लिए भेजा जाए। आपात स्थिति में प्रशासन जारी करेगा 50 पास जिलाधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि 1500 की सीमा के बाद एक दिन में 50 पास जारी करने का अधिकारी प्रशासन को दिया गया है। 
    हालांकि, यह आपात स्थिति में ही जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पास जारी करने की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामजी शरण शर्मा को दी गई है। आकस्मिक स्थिति पड़ने पर संबंधित लोग जिला प्रशासन की ईमेल admepassdehradun@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं। कोविड ड्यूटी वाले कार्मिकों का कराएं टेस्ट शनिवार को एडीएम (प्रशासन) अरविंद कुमार पांडेय ने उपजिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट का निरीक्षण किय।
    इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ड्यूटी कर रहे कार्मिकों को अपर जिलाधिकारी ने ग्लब्स और फेस-शील्ड प्रदान किए। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि कोविड-19 की ड्यूटी कर रहे सभी कार्मिकों का कोरोना की साप्ताहिक जांच अवश्य कराई जाए। इसके अलावा प्रशासन की टीम ने मास्क न पहनने वाले 151 व्यक्तियों का चालान भी किया।