Dehradun Coronavirus News Update: देहरादून में सेना के 17 जवानों समेत 50 लोग आए कोरोना की चपेट में
Dehradun Coronavirus News Update जिले में 50 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। सेना के 17 और जवान संक्रमित मिले हैं।
देहरादून, जेएनएन। Dehradun Coronavirus News Update आखिर वही हुआ, जिसकी आशंका थी। दून में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एकाएक तेज हो गई है। शनिवार को भी जिले में 50 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। चिंताजनक यह है कि इनमें आम भी हैं और खास भी। सेना के 17 और जवान संक्रमित मिले हैं। जिस तरह हर अंतराल पर सेना के जवान संक्रमित मिल रहे हैं, वह चिंताजनक स्थिति है। यही नहीं, जिले में कोरोना संक्रमितों का अब तक आंकड़ा भी एक हजार के पार पहुंच गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीसी रमोला ने बताया कि मंगलौर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है। वह 14 जुलाई को कैंसर के उपचार के लिए अस्पताल लाए गए थे और उनका फेफड़ों का कैंसर अंतिम स्टेज में था। वहीं, सेना के 17 जवानों में संक्रमण पाया गया है। एक डिग्री कॉलेज की प्राध्यापक ने भी लक्षण दिखाई देने पर जांच कराई थी, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। तीन दून अस्पताल में पूर्व से भर्ती, एक दून अस्पताल का सफाई कर्मचारी, एक आइटीबीपी का जवान, कैनाल रोड निवासी महिला, डोईवाला का एक व्यक्ति, निजी अस्पताल में भर्ती गर्भवती एवं दो प्रसूता, इंजीनियर एन्कलेव के एक व्यक्ति और सेलाकुई से सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। वहीं, जिस मच्छी बाजार के कपड़ा कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, अब उनके यहां काम करने वाली एक महिला कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एक निजी अस्पताल की डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। उन्हें अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।
उधर, एम्स ऋषिकेश में 11 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। बता दें, जिले में अब तक कोरोना के 1049 मामले आ चुके हैं। जिनमें 737 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 259 एक्टिव केस हैं, जबकि 24 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमित 29 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।