Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुल्हन ने रखी शर्त, कॉकटेल पार्टी हुई तो नहीं करेगी शादी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 20 Apr 2017 03:40 AM (IST)

    तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक दुल्हन ने मेहंदी की रस्म के दौरान परोसी जाने वाली शराब का विरोध कर साधारण तरीके से विवाह समारोह संपन्न कराने की जिद कर दी।

    दुल्हन ने रखी शर्त, कॉकटेल पार्टी हुई तो नहीं करेगी शादी

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: समाज में शराब के चलन को रोकने के लिए मातृशक्ति लगातार मुखर हो रही है। एक ओर जहां प्रदेशभर में शराब ठेकों के विरोध को महिलाएं लामबंद हैं तो वहीं शादी-समारोह के अवसर पर शराब परोसने की परंपरा को तोड़ने में वह अहम भूमिका निभा रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक दुल्हन ने ऐसा ही एक सराहनीय कदम उठाया। मेहंदी की रस्म के दौरान परोसी जाने वाली शराब का विरोध कर साधारण तरीके से विवाह समारोह संपन्न कराने की जिद पर अड़ यह दुल्हन क्षेत्र में मिसाल बन गई है। दुल्हन ने यह तक कह दिया कि शराब परोसी गई तो वह शादी ही नहीं करेगी।

    दरअसल, श्यामपुर के ग्रामीण क्षेत्र में एक विवाह से पूर्व मेहंदी की रस्म बिना कॉकटेल पार्टी के संपन्न हुई। श्यामपुर स्थित गुलजार फार्म में विवाह-समारोह वाले एक परिवार ने ऐन मौके पर कॉकटेल पार्टी को न कहने का निर्णय ले लिया, दुल्हन ने कड़े शब्दों में कॉकटेल का विरोध किया। 

    गुलजार फार्म स्थित स्व. राजेंद्र सिंह राणा की पुत्री किरण की गत शाम को मेहंदी हुई। इसमें परिजनों व स्वयं दुल्हन यानी किरण ने मेहंदी व विवाह में शराब परोसे जाने को न कहा। मैती स्वयंसेवी संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी ने किरण के घर पहुंच इस मुहिम में योगदान देने के लिए किरण का आभार जताया। 

    उन्होंने इस दौरान एक शपथ पत्र भी किरण से भरवाया। जिसमें उन्होंने शराब मुक्ति अभियान में सहयोग का आह्वान किया। संस्था अध्यक्ष कुसुम जोशी ने बताया कि विवाह संपन्न होने के बाद नव-दंपति से पौधरोपण भी कराया जाएगा। इससे एक नया संदेश समाज में जा सके। 

    यह भी पढ़ें: इस गांव में चार भाइयों के घर एक साथ बजेगी शहनाई

    यह भी पढ़ें: शराब की दुकान के खिलाफ डोईवाला में लोगों का प्रदर्शन

    यह भी पढ़ें: काशीपुर में शराब की दुकान खुलने पर भड़की मातृशक्ति