स्कूलों में नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री से मिले बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार
बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की।
देहरादून, जेएनएन। बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की। प्रशिक्षितों ने शिक्षा मंत्री से स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति की मांग को प्रमुखता से उठाया। उधर, शिक्षा मंत्री ने प्रशिक्षितों को मांगों पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के बैनर तले प्रशिक्षित बेरोजगारों ने प्रत्येक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षक और इंटर कॉलेजों में व्यायाम प्रवक्ताओं की नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडे ने कहा कि एनसीईआरटी गाइड लाइन के अनुसार स्कूलों में शारीरिक शिक्षा अनिवार्य होने के चलते कक्षा एक से दसवीं तक प्रत्येक स्कूल में शारीरिक शिक्षक नियुक्त होना अनिवार्य है।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षकों की भर्ती को लेकर फाइल गतिमान भी है। संघ ने जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करते हुए भर्ती शुरू करने की मांग की। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्रशिक्षितों को आश्वासन दिया कि जल्द भर्ती खोल कर जूनियर विद्यालयों में बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को शिक्षक बनने का मौका दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश मीडिया प्रभारी सुमन सिंह नेगी, प्रदेश प्रभारी अर्जुन लिंगवाल, कोषाध्यक्ष अनिल राज, उमराव सिंह, संजय सिंह नेगी, प्रदीप समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
डीएलएड के 2770 आवेदनों में खामी, मिलेगा एक मौका
प्राथमिक शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) के ओएमआर शीट सही से नहीं भरे हैं। ऐसे में 2770 आवेदनों पर निरस्तीकरण की तलवार लटक गई है। ऐसे में दो मार्च तक गलतियों को सही करने का मौका दिया गया है। तय समय में चूके तो आवेदन निरस्त हो जाएगा।
रामनगर स्थित उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद प्रदेश में 30 मार्च को डीएलएड प्रवेश परीक्षा कराने जा रहा है। परिषद ने दो माह पूर्व डाक से आवेदन आमंत्रित किए। इस दौरान 42174 आवेदन पत्र मिले। जांच में 2770 आवेदनों में गलतियां मिलीं। हालांकि, परिषद ने ऐसे अभ्यर्थियों को एक मौका देने का निर्णय लिया है। निरस्त आवेदनों की सूची परिषद ने साइट पर अपलोड कर दिया है।
परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि किसी को अपने आवेदन के निरस्तीकरण पर आपत्ति है तो वह दो मार्च तक अपना लिखित प्रत्यावेदन साक्ष्यों समेत निर्धारित प्रारूप पर परिषद कार्यालय को भेज सकता है। इस संबंध में दिशा-निर्देश वेबसाइट में दिए गए हैं।
आवेदन में गलतियों की भरमार
गलतियां आवेदन की संख्या
कम शुल्क 81
दिव्यांगता 34
जाति अंकित नहीं 74
विषय वर्ग 1943
आयु संबंधी 790
जन्मतिथि संबंधी 60
यह भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रकरण की सीबीआइ जांच की मांग, जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के उपसचिव सीपी रतूड़ी ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के आवेदनों गलतियां मिली हैं उन्हें सुधारने का एक मौका दिया गया है। दो मार्च के बाद संबंधित आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नहीं रुक रहा परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा, अपनाया जाएगा सख्त रवैया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।