Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा की विजय संकल्प बाइक रैली, सीएम करेंगे रवाना

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 01 Mar 2019 08:20 PM (IST)

    दो मार्च को भाजपा की विजय संकल्प बाइक रैली का आयोजन होगा। जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।

    भाजपा की विजय संकल्प बाइक रैली, सीएम करेंगे रवाना

    देहरादून, जेएनएन। भाजपा विजय संकल्प बाइक रैली का आयोजन करने जा रही है। इसमें सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी शामिल रहेंगे और वे भी बाइक चलाते हुए नजर आएंगे।  

    प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रमुख डॉ. देवेन्द्र भसीन ने बताया कि दो मार्च को देश के साथ ही उत्तरखंड की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प रैली आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रानीपोखरी से रैली को रवाना करेंगे और बाइक पर बैठ खुद भी इसमें शामिल रहेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट दोपहर शिवाजी धर्मशाला देहरादून से रैली को रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के सभी मंत्री और भाजपा विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में रैली का नेतृत्व करेंगे। जिन विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा विधायक नहीं हैं वहां चुनाव लड़ चुके नेताओं और अन्य पदाधिकारियों को रैली की जिम्मेदारी दी गई है।

    डॉ. भसीन ने ये भी बताया कि रैली को लेकर सोशल मीडिया पर पार्टी ने #BJPVijaySankalpBikeRally जारी किया है। सभी कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की गई है कि वे रैली में सहभागिता करने के साथ ही सेल्फी लेकर हेश टैग करें।

    यह भी पढ़ें: भाजपा की योजना पर पार्टी सभासदों ने फेरा पानी, जानिए कैसे

    यह भी पढ़ें: छात्रसंघ ने किया प्रदर्शन, एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने बांधी काली पट्टी

    यह भी पढ़ें: छात्रसंघ और एनएसयूआइ ने शिक्षकों की मांग को लेकर शुरू क्रिया क्रमिक अनशन