Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा की योजना पर पार्टी सभासदों ने फेरा पानी, जानिए कैसे

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 01 Mar 2019 04:34 PM (IST)

    पालिका बोर्ड के कार्यों को धरातल पर लाने के लिए बनाई जाने वाली विभिन्न समितियों के चुनाव के लिए किसी भी भाजपा सभासद ने नामांकन नहीं किया।

    भाजपा की योजना पर पार्टी सभासदों ने फेरा पानी, जानिए कैसे

    विकासनगर, जेएनएन। नगर पालिका में दबदबा कायम करने की भाजपा की योजना पर खुद पार्टी सभासदों ने ही पानी फेर दिया। पालिका बोर्ड के कार्यों को धरातल पर लाने के लिए बनाई जाने वाली विभिन्न समितियों के चुनाव के लिए किसी भी भाजपा सभासद का नामांकन नहीं होने से पालिका की समितियों में उनके प्रतिनिधित्व की सभी संभावनाएं समाप्त हो गई हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पालिका प्रशासन को चलाने के लिए बनाई जाने वाली कर समिति, पथ प्रकाश समिति, निर्माण समिति, स्वास्थ्य समिति और वित्त समिति में अब भाजपा को प्रतिनिधित्व नहीं मिल सकेगा। विकासनगर की नगरपालिका परिषद में यह स्थिति भाजपा सभासदों की लापरवाही के कारण बनी है। हालांकि पालिका में अध्यक्ष भाजपा का होने के कारण यह संभावना जताई जा रही थी कि पालिका की लगभग सभी समितियों में भाजपा का प्रतिनिधित्व रहेगा, लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है। 

    नगरपालिका विकासनगर में अध्यक्ष पद के अलावा चार सभासदों पदों पर भी भाजपा ने जीत हासिल की थी इसके अतिरिक्त चार कांग्रेस व तीन निर्दलीय सभासद भी पालिका के बोर्ड में पहुंचे थे। पालिका की विभिन्न समितियों में पालिका अध्यक्ष का दबदबा कायम रहे, इसके लिए यह आवश्यक होता है कि समितियों में अध्यक्ष गुट का भरपूर प्रतिनिधित्व बढ़े, लेकिन समितियों के लिए होने वाली नामांकन प्रक्रिया के अंतिम समय तक एक भी नामांकन भाजपा सभासदों की ओर से नहीं आने से यह स्थिति पैदा हुई है। 

    गौरतलब है कि विकासनगर पालिका परिषद की विभिन्न समितियों के लिए होने वाले निर्वाचन की प्रक्रिया की अधिसूचना 25 फरवरी को जारी कर दी गई थी और नामांकन के लिए 28 फरवरी को दोपहर दो बजे तक का समय दिया गया था। परंतु निर्धारित समय तक किसी भी समिति के लिए किसी भी भाजपा सभासद का नामांकन नहीं होने से यह स्पष्ट हो गया कि पालिका की किसी भी समिति में अब भाजपा सभासदों को प्रतिनिधित्व नहीं मिल सकेगा। पालिका में विरोधी दल के नेता और कांग्रेस के विकासनगर शहर अध्यक्ष शम्मी प्रकाश ने कहा कि भाजपा सभासदों की यह लापरवाही भाजपा की हार है। 

    विकासनगर पालिकाध्यक्ष शांति जुंवाठा इस प्रकरण पर साफतौर पर कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। उनका कहना है कि दो दिनों से बाहर होने के कारण मामला उनकी जानकारी में नहीं है। उनका कहना है कि पालिका के अधिकारियों से बात करके अगला कदम उठाया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: छात्रसंघ ने किया प्रदर्शन, एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने बांधी काली पट्टी

    यह भी पढ़ें: छात्रसंघ और एनएसयूआइ ने शिक्षकों की मांग को लेकर शुरू क्रिया क्रमिक अनशन

    यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक चैंपियन ने अपनी ही सरकार पर दागे सवाल, गलत निर्णय का आरोप