भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस की सद्बुद्धि के लिए किया मौन उपवास
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में कांग्रेस की सद्बुद्धि के लिए मौन उपवास शुरू कर दिया है। वह करीब एक घंटे तक उपवास करेंगे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत प्रदेश महामंत्री की एवं विधायक खजानदास समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी भी उपवास पर हैं।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। कोरोना संक्रमण से निबटने को लेकर कांग्रेस की ओर से प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए जाने के बाद भाजपा ने भी हमलावर तेवर अख्तियार किए हैं। इस कड़ी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अन्य पार्टी नेताओं के साथ सोमवार को बलवीर रोड स्थित प्रांतीय कार्यालय में कांग्रेस की सद्बुद्धि के लिए सांकेतिक मौन उपवास रखा। बाद में कौशिक ने कहा कि कांग्रेस को धरना-प्रदर्शन की बजाए कोरोना के खिलाफ जंग में जनता का साथ देने को आगे आना चाहिए।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कौशिक सोमवार को प्रांतीय कार्यालय पहुंचे और मौन उपवास पर बैठ गए। उनके साथ कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष खजानदास, अनिल गोयल, महामंत्री कुलदीप कुमार, कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रवक्ता विनय गोयल, मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, आदित्य चौहान समेत अन्य नेताओं ने भी करीब एक घंटे तक उपवास रखा।
बाद में प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि यह वक्त सियासत का नहीं, बल्कि जनता के बीच जाकर उसकी मदद करने का है। बावजूद इसके व्यवस्था में खामियां निकालकर कांग्रेस राजनीति कर रही है। वह भी तब जबकि कांग्रेस के बड़े नेता भी कोरोना के खिलाफ लड़ने का आग्रह कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के बाद कांग्रेस धरना-प्रदर्शन के लिए पूरे समय का सदुपयोग कर सकती है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जब सर्वदलीय बैठक बुलाई थी तो तब सभी दलों ने आश्वस्त किया था कि कोरोना की लड़ाई सबको मिलकर लड़नी है।
इसके दो दिन बाद ही कांग्रेस ने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि टेस्ट और इलाज के आंकड़ों के नाम पर भी कांग्रेस भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है। कोरोना के आंकड़े सरकार नहीं आइसीएमआर जारी करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नकारात्मक राजनीति कर सरकार के जुटाए संसाधनों और वैक्सीन को लेकर भी अफवाह फैला रही है। कांग्रेस की रुचि सेवा कार्यों में नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की संस्कृति और सिद्धांत ही हैं कि पार्टी के कार्यकत्र्ता महाराष्ट्र, पंजाब व राजस्थान में भी समर्पण भाव के साथ सेवा में जुटे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।