Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंडः भाजपा के मीडिया प्रभारी ने बोला कांग्रेस पर हमला

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 27 Apr 2017 02:40 AM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के केंद्र सरकार की मदद संबंधी बयान पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर हमला बोला।

    उत्तराखंडः भाजपा के मीडिया प्रभारी ने बोला कांग्रेस पर हमला

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के केंद्र सरकार की मदद संबंधी बयान पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार के समय केंद्र की भाजपा सरकार से उत्तराखंड को भरपूर मदद दी गई, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार का रवैया नकारात्मक रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बयान में डॉ. भसीन ने कहा कि उस समय कांग्रेस सरकार व संगठन के बड़े नेता तो शिष्टाचार भी भूल गए थे और वे प्रधानमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग से भी नहीं हिचके। जनता ने कांग्रेस नेताओं के इस रवैये का जिस तरह उत्तर दिया, उससे कांग्रेस नेताओं को सबक लेना चाहिए। 

    उन्होंने कहा कि उस समय कांग्रेस सरकार केंद्र की ओर से भेजे गए धन का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी नहीं देती थी। इन हालात में भी केंद्र सरकार पूरी मदद करती रही।

    यह भी पढ़ें: केंद्र से 714 करोड़ की परियोजना को मंजूरी का आग्रह

    यह भी पढ़ें: लालबत्ती उतारने से खत्म नहीं होता वीआइपी कल्चर: डॉ. इंदिरा हृदयेश

    यह भी पढ़ें: टूरिज्म सर्किट में होंगे उत्तराखंड के महाभारतकालीन स्थल