Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 09:07 PM (IST)

    मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि वह सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की अवधारणा के साथ आगे बढ़ेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिस तरह उत्तराखंड के विकास की योजना लेकर चले हैं वह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के बाद इस योजना को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की घोषण होने के बाद रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने उन्‍हें कंधे पर उठाकर जश्न मनाया।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि वह सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की अवधारणा के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास की योजना लेकर चले हैं, वह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के बाद इस योजना को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उनका फोकस प्रदेश के पर्यटन, तीर्थाटन, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र पर रहेगा। वह कुंभ में कोविड नियंत्रण के नियमों का पालन करते हुए सभी को स्नान करने के लिए आमंत्रित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद तीरथ सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह इस जिम्मेदारी के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हैं, जिन्होंने एक ऐसे कार्यकत्र्ता, जो एक छोटे गांव व छोटे परिवार से निकलकर आया है, उसे यहां तक पहुंचाया। उन्होंने न तो इसकी कल्पना की थी और न ही इस बारे में सोचा था। उन्होंने कहा कि वह संघ से राष्ट्र प्रेम की भावना से जुड़े थे। उनका राजनीति से कोई मतलब नहीं था। वह धीरे-धीरे कर आगे बढ़े। बड़ों ने जो भी दायित्व दिया, वह निभाया। आज भी प्रयास करेंगे कि वह सबको साथ लेकर इस दायित्व को निभाएं। वह टीम भावना से आगे बढ़ेंगे। त्रिवेंद्र सरकार ने चार साल में जो चहुंमुखी विकास किया, उसे धरातल तक ले जाने का काम करेंगे।

    उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत हो रही है। उसके बाद ही आगे बढ़ा जाएगा। शाही स्नान भव्य और दिव्य हो, उसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है। स्नान के दौरान हेलीकाप्टर से फूलों की वर्षा की जाएगी। कोविड के कारण कुंभ को लेकर कुछ दिक्कतें व कठिनाई हैं। कोविड के मानकों का अनुपालन कराते हुए वह सबको आमंत्रित करेंगे कि वे यहां आकर स्नान करें।

    यह भी पढ़ें-लाख टके का सवाल, किस सीट से विधायक बनेंगे तीरथ

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें