Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित भाजपाइयों ने चकराता में निकाला विजय जुलूस

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 28 May 2019 04:46 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय मिलने के बाद भाजपा का जश्न चकराता में जारी रहा। भाजपाईयों ने छावनी बाजार में जुलूस निकाल मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।

    लोकसभा चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित भाजपाइयों ने चकराता में निकाला विजय जुलूस

    देहरादून, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय मिलने के बाद भाजपा का जश्न चकराता में जारी रहा। चकराता पहुंची भाजपा नेत्री मधु चौहान व प्रताप रावत के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपाईयों ने छावनी बाजार में जुलूस निकाल मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकराता पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेत्री चौहान का ढोल बाजों व फूलमालाओं से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वन्देमातरम व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे लगाए। जुलूस केसरी मार्किट, सदर बाजार, चौक बाजार, तहसील से होते हुए शहीद चौक पर संपन्न हुआ। जनसभा में भाजपा नेत्री मधु चौहान ने कहा कि आम चुनाव में जो ऐतिहासिक जीत मिली है, इसका श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है। 

    जुलूस में पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनिल चांदना, टीकाराम शाह, संतराम, मंडल अध्यक्ष चंदन चौहान, ब्लाक प्रमुख कालसी अर्जुन सिंह, विवेक अग्रवाल, नरेश रावत, मनमोहन चौहान, तीर्थ कुकरेजा, नवीन जैन, सलकराम जोशी, फतेह सिंह, युद्धवीर तोमर, देवेंद्र रावत आदि शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें: करारी हार के बाद बचाव की मुद्रा में कांग्रेस, शहीद के घर गए हरीश

    यह भी पढ़ें: बाबा केदार से पूछेंगे हरीश रावत, भगवान कहां गलती हुई

    यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम हरीश रावत बोले, प्रीतम सिंह के साथ खड़े रहेंगे कांग्रेसजन

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner