Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के 250 KM भूभाग पर एकत्रित हो रही भूकंपीय ऊर्जा, वैज्ञानिकों ने चेताया- आ सकते हैं विशाल भूकंप

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 01:32 PM (IST)

    उत्तराखंड में भूकंप का खतरा बढ़ रहा है क्योंकि 250 किलोमीटर का क्षेत्र सिकुड़ रहा है जिससे भूगर्भ में भूकंपीय ऊर्जा जमा हो रही है। वैज्ञानिकों के अनुसार इससे 7-8 रिक्टर स्केल का भूकंप आ सकता है। हिमालय की सामान्य गति 40 मिमी है लेकिन इस क्षेत्र में केवल 14-20 मिमी है। नेपाल में भी ऐसी स्थिति में बड़े भूकंप आए थे।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    सुमन सेमवाल, देहरादून। भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील उत्तराखंड में 250 किलोमीटर का भूभाग ऐसा है, जहां धरती सिकुड़ने वाली स्थिति में है। जिससे भूगर्भ में भूकंपीय ऊर्जा तेजी से एकत्रित हो रही है। इस तरह की स्थिति कभी भी सात से आठ रिक्टर स्केल के विशाल भूकंप को कभी भी जन्म दे सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान में 'अंडरस्टैंडिंग हिमालयन अर्थक्वेक्स' विषय पर आयोजित कार्यशाला के दौरान विज्ञानियों ने कही।

    वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के निदेशक डा. विनीत गहलोत के अनुसार, हिमालय अपनी उत्पत्ति के समय से उत्तर से दक्षिण की तरफ खिसक रहा है। यह गति सलाना 40 मिलीमीटर (एमएम) है, लेकिन कुमाऊं के टनकपुर से राजधानी देहरादून के बीच यह गति सालाना औसतन 18 एमएम है।

    कुछ जगह यह गति महज 14 एमएम भी पाई गई है। एक तरह से इस पूरे क्षेत्र में धरती सिकुड़न की स्थिति में है। विभिन्न स्थलों पर लगाए गए जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) के माध्यम से इस बात का पता लगाया गया।

    वहीं, वाडिया संस्थान के वरिष्ठ विज्ञानी डा. आरजे पेरुमल ने अपना अध्ययन साझा करते हुए कहा कि मुनस्यारी से देहरादून के मोहंड बीच 80 किलोमीटर भूभाग ऐसा है, जहां की भूमि सालाना औसतन 20 एमएम की दर से खिसक रही है। इस पूरे क्षेत्र में चार बड़े फाल्ट क्षेत्र 10 से 15 किलोमीटर गहरी में 70 से 80 डिग्री तक की ढालदार स्थिति में हैं।

    इससे पूरा भूभाग लाकिंग जोन की स्थिति में आ गया है। जिसका आशय यह है कि भूगर्भ में ऊर्जा संचित हो रही है, लेकिन बाहर नहीं निकली है।

    हालांकि, फाल्ट के कुछ भाग ऐसे भी हैं, जहां ढाल 40 से 45 डिग्री के हैं और वहां गति सामान्य रूप से 40 एमएम है। जिससे यह आकलन किया जा सकता है कि फाल्ट का अधिक ढाल ही गति को धीमा कर रहा है।

    धरती के सिकुड़ने और बड़े भूकंप की आशंका का सबसे बड़ा उदाहरण नेपाल में सामने आ चुका है। वहां हिमालय के भूभाग की गति 21 एमएम पाई थी। नेपाल में वर्ष 1934 को आठ रिक्टर स्केल के बेहद शक्तिशाली भूकंप के बाद वर्ष 2015 में 7.8 रिक्टर के विशाल भूकंप की पुनरावृत्ति हुई।

    उत्तराखंड की बात की जाए तो वरिष्ठ विज्ञानी डा. आरजे पेरुमल के अनुसार, कुमाऊं मंडल में रामनगर क्षेत्र में वर्ष 1334 और 1505 में सात से आठ रिक्टर स्केल के भूकंप आ चुके हैं।

    वहीं, गढ़वाल में वर्ष 1803 में करीब 7.8 रिक्टर स्केल का भूकंप रिकार्ड में है। तब से लेकर अब तक कोई विशाल भूकंप दर्ज नहीं किया गया है, जबकि भूगर्भ में तनाव की स्थिति निरंतर बनी है।