Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Bandh in Images: भारत बंद का उत्तराखंड में कितना रहा असर, कहां-कहां हुआ प्रदर्शन; देखें तस्वीरों में

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 08 Dec 2020 04:35 PM (IST)

    Bharat Bandh in Images कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के भारत बंद का उत्तराखंड में कुछ खास असर देखने को नहीं मिला। प्रदेशभर में जगह-जगह प्रदर्शन हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई और सड़क जाम करने की कोशिश भी हुई।

    Hero Image
    Bharat Bandh in Images: भारत बंद का उत्तराखंड में कितना रहा असर।

    जागरण टीम, देहरादून। Bharat Bandh in Images कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के भारत बंद का उत्तराखंड में कुछ खास असर देखने को नहीं मिला। प्रदेशभर में जगह-जगह प्रदर्शन हुए, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई और सड़क जाम करने की कोशिश भी हुई। इस दौरान पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारत बंद कैसा असर देखने को मिला आपको तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं... 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान बिल के विरोध में जौनसार-बावर के सीमांत त्यूणी बाजार में व्यापक असर दिखा। बाजार में दुकानें पूरी तरह से बंद नजर आई। 

    ऋषिकेश के बाजार में किसान आंदोलन के तहत बंद का कोई असर नजर नहीं आया। सामान्य दिनों की तरह ही आज भी बाजार खुले रहे।

    भारत बंद का रायवाला और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ खास असर नजर नहीं आया। यहां सुबह से ही बाजार में दुकानें खुलने लगी थी। सड़क पर यातायात भी सामान्य दिनों की ही तरह था। किसी भी बंद समर्थक और दल ने दुकानों को बंद करवाने की कोशिश भी नहीं की। 

    हरिद्वार जिले में रुड़की के सिविल लाइंस बाजार में भी नहीं दिखा भारत बंद का असर, रोजाना की तरह खुली सभी दुकानें।

    कृषि कानूनों के विरोध में किसानों को अपना समर्थन देते हुए कांग्रेस पार्टी ने राजधानी देहरादून के घंटाघर में जाम लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। 

    कांग्रेसी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए, जिससे वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। 

    देहरादून में बंद के दौरान आइएसबीटी से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बसें नहीं मिलीं, जिससे वे काफी परेशान नजर आए और इधर से उधर घूमते दिखाई दिए। 

     

    देहरादून के रायवाला में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन किया।  

    किसान बिल के विरोध में रायवाला में नेपाली फार्म से रैली निकालते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता।  

    हरबर्टपुर में किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने दिया धरना, रिटायर्ड आइजी अनंतराम चौहान भी धरने में रहे शामिल।

    पौड़ी जिला अधिकारी कार्यालय के सामने केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेस वामदल और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। 

    किसानों के भारत बंद के दौरान देहरादून के विकासनगर में व्यवस्थाओं का जायजा लेते पुलिस क्षेत्राधिकारी डीएस रावत।

     

    हरिद्वार जिले के रुड़की में टोल प्लाजा भगवानपुर पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और कांग्रेसी नेताओं ने दिया धरना।

     

    कृषि कानून के विरोध में देहरादून की आशारोड़ी चेक पोस्ट के समीप सड़क जाम कर रहे भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं को हटाती पुलिस। 

     

    हरिद्वार में कंग्रेस और भाकियू नेताओं का जुलूस कोतवाली के बगल से बाजार में दाखिल हुआ। कांग्रेस नेता हाथ जोड़ दुकान बंद करने का आग्रह कर रहे हैं, जबकि भाकियू के युवा नेताओं ने जबरन दुकानें बंद कराने का प्रयास किया। 

     

    हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में सिख बाहुल्य गांवों से बड़ी संख्या में किसान ज्वालापुर के जटवाड़ा पुल पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क पर ट्रैक्टर खड़े कर जाम लगा दिया। 

    यह भी पढ़ें: LIVE Bharat Bandh in Uttarakhand: किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने लगाया जाम, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता गिरफ्तार