Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: ड्रग तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई, 384 ग्राम चरस के साथ छात्र समेत दो गिरफ्तार

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 07:53 AM (IST)

    विकासनगर में सेलाकुई पुलिस ने एक बीबीए छात्र को 384 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। छात्र ने चरस सहारनपुर से लाने की बात कबूली। वहीं विकासनगर कोतवाली पुलिस ने कुल्हाल चेकपोस्ट के पास एक युवक को 6 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा जिसकी पहचान अरशद के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    मादक पदार्थों के साथ छात्र समेत दो गिरफ्तार। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, विकासनगर। सेलाकुई थाने की पुलिस ने बीबीए के एक छात्र को 384 ग्राम चरस और विकासनगर कोतवाली की पुलिस ने छह ग्राम स्मैक के साथ कुंजाग्रांट के एक युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को चेकिंग के दौरान सेलाकुई क्षेत्र के एक युवक को 384 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया। आरोपित ने अपनी पहचान नितेश निवासी हरबर्टपुर के रूप में बताई। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि नितेश ने स्वीकार किया कि वह विकासनगर स्थित एक शिक्षण संस्थान में बीबीए का छात्र है। बरामद चरस को वह बेहट, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से लाया था।

    वहीं, कोतवाल विकासनगर विनोद सिंह गुसाईं के निर्देश पर पुलिस टीम ने क्षेत्र में सघन चेकिंग की। टीम ने शुक्रवार रात कुल्हाल चेकपोस्ट के पास एक युवक को छह ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

    आरोपित की पहचान अरशद उर्फ गूंगा, निवासी कुरैशी मोहल्ला, कुंजाग्रांट के रूप में हुई है। उसकी बाइक भी सीज कर दी गई।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: आइएसबीटी क्षेत्र से दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, इस रास्ते से भारत में की घुसपैठ