Uttarakhand News: ड्रग तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई, 384 ग्राम चरस के साथ छात्र समेत दो गिरफ्तार
विकासनगर में सेलाकुई पुलिस ने एक बीबीए छात्र को 384 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। छात्र ने चरस सहारनपुर से लाने की बात कबूली। वहीं विकासनगर कोतवाली पुलिस ने कुल्हाल चेकपोस्ट के पास एक युवक को 6 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा जिसकी पहचान अरशद के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, विकासनगर। सेलाकुई थाने की पुलिस ने बीबीए के एक छात्र को 384 ग्राम चरस और विकासनगर कोतवाली की पुलिस ने छह ग्राम स्मैक के साथ कुंजाग्रांट के एक युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
शनिवार को चेकिंग के दौरान सेलाकुई क्षेत्र के एक युवक को 384 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया। आरोपित ने अपनी पहचान नितेश निवासी हरबर्टपुर के रूप में बताई। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि नितेश ने स्वीकार किया कि वह विकासनगर स्थित एक शिक्षण संस्थान में बीबीए का छात्र है। बरामद चरस को वह बेहट, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से लाया था।
वहीं, कोतवाल विकासनगर विनोद सिंह गुसाईं के निर्देश पर पुलिस टीम ने क्षेत्र में सघन चेकिंग की। टीम ने शुक्रवार रात कुल्हाल चेकपोस्ट के पास एक युवक को छह ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपित की पहचान अरशद उर्फ गूंगा, निवासी कुरैशी मोहल्ला, कुंजाग्रांट के रूप में हुई है। उसकी बाइक भी सीज कर दी गई।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: आइएसबीटी क्षेत्र से दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, इस रास्ते से भारत में की घुसपैठ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।