Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: आइएसबीटी क्षेत्र से दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, इस रास्ते से भारत में की घुसपैठ

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 07:38 AM (IST)

    देहरादून पुलिस ने दो बांग्लादेशी महिलाओं को आईएसबीटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं अवैध रूप से सीमा में प्रवेश कर पिछले छह महीने से यहां रह रही थीं। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया है। उनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद हुए हैं जिसके आधार पर उन्हें डिपोर्ट करने की कार्रवाई की जा रही है।

    Hero Image
    आइएसबीटी क्षेत्र से दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। घुसपैठ कर भारतीय सीमा में दाखिल हुई दो बांग्लादेशी महिलाओं को दून पुलिस ने आइएसबीटी क्षेत्र के चंद्रबनी से गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाएं छह माह से यहां रह रही थीं। इससे पहले वह दिल्ली में रह रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार बांग्लादेशी महिलाओं की पहचान यासमीन निवासी होल्डिंग शहीद मिया कालोनी, ग्राम तेर रतन, सिलहट व राशिदा बेगम निवासी ग्राम रामों व जिला चटग्राम, बांग्लादेश के रूप में हुई है। दून पुलिस अब तक सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफतार कर चुकी है।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले तथा छदम वेष धारण कर लोगों को भय व लोभ दिखाकर ठगने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन कालनेमि के तहत सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में गहनता से चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैं।

    पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस, एलआइयू व एसओजी की संयुक्त टीम ने अभियान के दौरान पूजा विहार, चंद्रबनी क्षेत्र से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। गहनता से पूछताछ में पता चला कि दोनों महिलाएं बांग्लादेश की रहने वाली हैं।

    दोनों ने अवैध रूप से बंगाल सीमा से भारत में घुसपैठ करने की बात स्वीकार की। दोनों के पास से उनके बांग्लादेशी परिचय पत्र व परिवार रजिस्टर का विवरण बरामद किया गया। जिसके आधार पर दोनों को डिपोर्ट करने की कार्रवाई की जा रही है।

    एसएसपी ने बताया कि ऑपेरशन कालनेमि के तहत पूर्व में भी देहरादून में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों बांग्लादेशी महिला नागरिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उनको डिपोर्ट किया जाएगा।