Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Badrinath Yatra 2020: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सपरिवार किए बदरीनाथ धाम के दर्शन

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 14 Oct 2020 07:55 PM (IST)

    Badrinath Yatra 2020 विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने सपरिवार भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। उन्होंने बदरी-विशाल के दर्शन और पूजा-अर्चना के साथ ही सबके आरोग्यता की कामना की। अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही कोरोना महामारी खत्म होगी।

    विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सपरिवार किए बदरीनाथ धाम के दर्शन। जागरण

    गोपेश्वर(चमोली), जेएनएन। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने सपरिवार भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। उन्होंने बदरी-विशाल के दर्शन और पूजा-अर्चना के साथ ही सबके आरोग्यता की कामना की। अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही कोरोना महामारी खत्म होगी। प्रदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिशा-निर्देश के तहत जन सामान्य को कोरोना से बचाव सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष तय कार्यक्रम के अनुसार सपरिवार हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। मंदिर के पास उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने उनकी अगुवाई की। देवस्थानम बोर्ड औऱ स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह बोर्ड के गुजराती गेस्ट हाउस पहुंचे और फिर मंदिर में दर्शन को गए। विस अध्यक्ष ने बदरी-विशाल के दर्शन और पूजा-अर्चना के साथ ही सबके आरोग्यता की कामना की। उन्होंने कहा कि जल्द ही कोरोना महामारी खत्म होगी। प्रदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिशा-निर्देश के तहत जन सामान्य को कोरोना से बचाव सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए गए है।

    विधानसभा अध्यक्ष ने देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी से चारधाम यात्रा के बारे में जानकारी ली और  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यात्री सुविधाओं के लिए लागू होने वाले बदरीनाथ मास्टर प्लान का भी जिक्र किया। उन्होंने यहां तीर्थयात्रियों से भी बातचीत की। विधानसभा अध्यक्ष बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी से भी मिले।

    यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने फिर ताजा की देवभूमि से जुड़ी यादें, जानिए क्‍या बोले

    इस दौरान उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्यकार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, तहसीलदार चंद्र शेखर वशिष्ठ, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, प्रभारी अधिकारी बदरीनाथ विपिन तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, सहायक मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान दफेदार कृपाल सनवाल सहित थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।

    यह भी पढ़ें: होम स्टे का रोजगार करना चाहते हैं पौड़ी के सुरेश, बोले; प्रधानमंत्री मोदी से बात कर बढ़ा हौसला