Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना, मलबा आने से 27 घंटे बंद रहा बदरीनाथ मार्ग

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jul 2020 10:31 PM (IST)

    भले ही पिछले दो दिन से मानसून की रफ्तार धीमी हो लेकिन पहाड़ों में दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं। बारिश के कारण कई जगह मलबा आने से सड़कें बाधित हैं।

    Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना, मलबा आने से 27 घंटे बंद रहा बदरीनाथ मार्ग

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में भले ही पिछले दो दिन से मानसून की रफ्तार धीमी हो, लेकिन पहाड़ों में दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं। बारिश के कारण कई जगह मलबा आने से सड़कें बाधित हैं। मंगलवार दोपहर को मलबा आने से बंद बदरीनाथ हाईवे पर 27 घंटे के बाद आवाजाही सुचारू हो सकी। इसके अलावा कुमाऊं में भी टनकपुर-तवाघाट मार्ग दस घंटे बाधित रहा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गुरुवार से मानसून फिर रफ्तार पकड़ सकता है। खासकर देहरादून और टिहरी जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में मानसून की बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों को नुकसान पहुंच रहा है। बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास मंगलवार से बाधित था। जिस पर लोनिवि की टीम ने 27 घंटे बाद आवाजाही सुचारू कराई। लेकिन, रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण मार्ग पर बार-बार मलबा आ रहा है। उधर, कुमाऊं में टनकपुर-तवाघाट हाईवे तवाघाट के पास मलबा आने से दस घंटे बंद रहा।

    थल-मुनस्यारी मार्ग गिनी बैंड के पास सात घंटे बंद रहा। मुनस्यारी का चौना-इमला मार्ग दलदल में तब्दील हो गया है। चीन सीमा से लगे क्षेत्र में गुंजी से कुटी तक का मार्ग चौथे दिन भी बंद रहा। मुनस्यारी में चौना से इमला तक चार किमी सड़क की हालत बदतर हो गई है। सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। मार्ग पर वाहन फंस गए। इस बीच यात्रियों ने खुद ही मलबा हटाकर यातायात बहाल किया।

    कल से फिर रफ्तार पकड़ सकता है मानसून

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना है। देहरादून और टिहरी जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। जबकि, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में 17 जुलाई से मानसून के फिर रफ्तार पकड़ने के आसार

    प्रमुख शहरों का तापमान

    शहर, अधिकतम, न्यूनतम

    देहरादून, 33.5, 24.7

    मसूरी, 23.4, 17.2

    टिहरी, 25.6, 18.8

    उत्तरकाशी, 26.7, 18.7

    हरिद्वार, 36.6, 26.4

    जोशीमठ, 24.5, 14.3

    पिथौरागढ़, 27.8, 19.8

    अल्मोड़ा, 28.1, 19.4

    मुक्तेश्वर, 21.8, 15.0

    नैनीताल, 23.6, 18.0

    चंपावत, 27.8, 19.2

    ऊधमसिंह नगर, 34.6, 27.0

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड के आठ जिलों में बारिश के आसार, आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका