Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड के आठ जिलों में बारिश के आसार, आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jul 2020 07:35 AM (IST)

    मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आठ जिलों में बारिश के आसार हैं। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

    Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड के आठ जिलों में बारिश के आसार, आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका

    देहरादून, जेएनएन। मौसम विभाग ने रविवार के लिए भले ही चेतावनी जारी की हो, लेकिन गढ़वाल और कुमाऊं में राहत रही। हालांकि कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में मौसम की मार जारी है। चीन सीमा को जोड़ने वाले दो संपर्क मार्ग बंद हैं। सुबह भूस्खलन से बदरीनाथ के पास हाईवे करीब दो घंटे बंद रहा, जबकि केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारु है। प्रदेश में ज्यादातर सड़कों पर यातायात बहाल कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आठ जिलों में बारिश के आसार हैं। साथ ही, आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। वहीं रविवार को देहरादून समेत अन्‍य जिलों में आसमान साफ है और धूप खिली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम के तेवर नरम रह सकते हैं। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार मानसून की रफ्तार कुछ मंद पड़ी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कहीं-कही भारी बारिश हो सकती है। सोमवार को नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और देहरादून में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है। इस बीच मौसम से राहत मिली तो लोक निर्माण विभाग ने ज्यादातर संपर्क मार्गों पर यातायात बहाल कर दिया, लेकिन प्रदेश में अब भी 12 मार्ग बंद हैं।

    कुमाऊं के मैदानी इलाकों में भी मौसम साफ रहा, लेकिन पिथौरागढ़ और बागेश्वर मे अभी हालात मुश्किल बने हुए है। पिथौरागढ़ में शनिवार रात हुई जबरदस्त बारिश से चीन सीमा को जोडऩे वाला तवाघाट- तिदांग मार्ग लगभग तीन सौ मीटर बह गया। इससे उच्च हिमालय के 14 गांव अलग-थलग पड़ गए हैं। इसके साथ ही मुनस्यारी से चीन सीमा तक जाने वाला मुनस्यारी-मिलम मार्ग भी दो स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। 

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: बारिश से ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कौड़ियाला के समीप दो स्थानों पर बंद

    विभिन्न शहरों में तापमान

    शहर-------------अधि.-------------न्यून.

    देहरादून---------32.5-------------21.7

    उत्तरकाशी------25.3-------------17.1

    मसूरी------------23.0-------------15.8

    टिहरी------------24.4-------------16.6

    हरिद्वार--------34.3-------------24.2     

    जोशीमठ--------22.6-------------14.6

    पिथौरागढ़------28.6-------------20.2 

    अल्मोड़ा--------27.3-------------19.4

    मुक्तेश्वर------24.2-------------15.2   

    नैनीताल-------22.6-------------18.0

    यूएसनगर-----33.1-------------25.0

    चम्पावत------26.2-------------19.3

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आफत की बारिश, पेड़ गिरने से युवक की मौत; चार घायल