Youtube पर देखा खुदकुशी करने की वीडियो, 20 जगह गोदा अपना शरीर
देहरादून में एक बी फार्मा के छात्र ने आत्महत्या कर ली। उसने यूट्यूब पर नस काटने का तरीका देखा और अपने शरीर पर कई वार किए। वह मानसिक रूप से परेशान था और पिछले पांच दिनों से असामान्य व्यवहार कर रहा था। एक अन्य घटना में डालनवाला में एक युवक की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। मानसिक रूप से परेशान बी फार्मा के छात्र ने पहले यूट्यूब पर वीडियो देखी कि कौन सी नस काटने से जल्द मृत्यु होती है। इसके बाद उसने अपने शरीर को 20 जगह गोद डाला और हाथ पूरी तरह से काट दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर कोतवाली चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अनिल सिंह निवासी विद्या विहार फेस-दो पटेल नगर को उसका भाई भूपेंद्र सिंह व अन्य लोग अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सक ने अनिल सिंह को मृत घोषित कर दिया। साथ में भूपेंद्र सिंह एक चाकू भी लेकर आया था।
अस्पताल पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि मृतक के शरीर में कई जगह चाकू से कटे के गहरे निशान थे और पूरा शरीर खून से सना है। मृतक अनिल सिंह पिछले करीब दो वर्ष से मानसिक बीमारी से ग्रसित था। वह बी-फार्मा का छात्र था, लेकिन कालेज नहीं जा रहा था।
विद्या विहार में अपने भाई व मां के साथ रहता था और वह अपने घर पर ही रहता था। पिछले पांच दिन से वह भगवान के पास जाने की व अन्य असामान्य बातें व व्यवहार करता था। वह लगातार आत्महत्या करने की बात कर रहा था।
अनिल सिंह ने 10 हजार पन्नों पर भगवान का नाम लिखा हुआ था। खुदकुशी करने से पहले उसने यूट्यूब देखा कि शरीर की कौन सी नस काटने से जल्द मृत्यु हो जाती है। गुरुवार को उसने अपने अपार्टमेंट की पार्किंग में स्वयं को चाकू से शरीर पर घाव कर व काटकर खुदकुशी कर ली।
मृतक के पास मिले चाकू को सील कर दिया गया है और शव को मोर्चरी भेज दिया है। मृतक के पिता छत्तीसगढ़ में एसएसबी में एएसआइ के पद पर तैनात हैं तथा मूल रूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं।
मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत
देहरादून: डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत हो गई। घटना न्यू कैंट रोड इलाके के सालावाला की है। निरीक्षक प्रभारी निरीक्षक डालनवाला कोतवाली मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि पीपलमंडी, आगरा यूपी निवासी 30 वर्षीय अभि सक्सेना दून में निजी बैंक की बीमा शाखा में ड्राइवर की नौकरी करता था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में पंच लगाएंगे मुहर तभी अवैध कब्जा ध्वस्त कर पाएंगे शहरी निकाय, शासनादेश जारी कर बताए नए मानक
वहां यहां सालावाला स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल पर किराए का कमरा लेकर अकेले रहता था। मनोज बुधवार रात करीब 12 बजे घर पहुंचा। रात करीब तीन बजे मकान मालिक ने तेजी से भारी वस्तु गिरने की आवाज सुनी। उन्होंने बाहर आकर देखा तो मैदानी तल पर अभि सक्सेना लहूलुहान अचेत पड़ा हुआ था। उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले गए।
वहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया। इसके बाद मृतक के स्वजनों को सूचना दी। वह भी दून पहुंचे। हाथी बड़कला चौकी प्रभारी विजय प्रताप राही ने बताया कि गुरुवार को अभि उर्फ अक्षय के शव पोस्टमार्टम कराकर उसके स्वजनों को सुपुर्द किया गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।