Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकर संक्रांति से बजेंगी शहनाइयां, इस वर्ष हैं 55 से अधिक शुभ मुहूर्त

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jan 2020 08:19 PM (IST)

    शुभ कार्यों के लिए मुहूर्त का आगाज 15 जनवरी से होने के साथ ही शहनाई बजने लगेगी। वर्ष 2020 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक 55 से अधिक शुभ मुहूर्त हैं।

    मकर संक्रांति से बजेंगी शहनाइयां, इस वर्ष हैं 55 से अधिक शुभ मुहूर्त

    रुड़की, जेएनएन। 15 जनवरी से शुभ कार्यों के लिए मुहूर्त का आगाज होने के साथ ही शहनाई बजने लगेगी। वर्ष 2020 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक 55 से अधिक शुभ मुहूर्त हैं, जबकि इससे पहले साल 2019 में करीब 70 शुभ मुहूर्त थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा। इसके साथ ही शादी, मुंडन, गृह प्रवेश समेत अन्य शुभ कार्य भी शुरू हो जाएंगे। जो युवक-युवतियां इस साल शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं उनके पास 55 से अधिक शुभ मुहूर्त हैं।

    ऐसे में इन शुभ मुहूर्त में वे कभी भी सात फेरे ले सकते हैं। जनवरी में लगभग आठ शुभ मुहूर्त हैं तो वहीं फरवरी में शुभ मुहूर्तों की संख्या करीब दस है। इसके बाद मार्च में शुभ मुहूर्त की कमी है। दो मार्च को ही ब्याह के लिए शुभ दिन है।

    साकेत स्थित दुर्गा चौक मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली ने बताया दो मार्च के बाद नौ मार्च तक होलाष्टक है। इसमें शुभ कार्य नहीं होते हैं। हालांकि, कुछ राज्यों में होलाष्टक को नहीं माना जाता है। इसलिए वहां होली के दो-तीन दिन पहले तक भी शुभ कार्य हो सकेंगे। इसके बाद अप्रैल से लेकर 14 जुलाई तक कई सारे मुहूर्त हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद आषाढ़ शुक्ल की एकादशी से लेकर कार्तिक शुक्ल एकादशी तक यानी 14 जुलाई के बाद से 19 नवंबर तक शादी के बैंड-बाजे नहीं बजेंगे। 

    20 नवंबर से फिर से शुभ कार्य शुरू हो सकेंगे। नवंबर में छह और दिसंबर में चार शुभ मुहूर्त हैं। आइआइटी रुड़की परिसर स्थित श्री सरस्वती मंदिर के आचार्य पंडित राकेश कुमार शुक्ल के अनुसार 25 मार्च से दो अप्रैल तक नवरात्र रहेंगे। ऐसे में शुभ दिन नहीं मिलने पर भी मां दुर्गा के नवरात्र होने के कारण शुभ कार्य किए जा सकेंगे। इसके अलावा 26 अप्रैल को अक्षय तृतीय पर भी सिद्ध मुहूर्त रहेगा।

    यह भी पढ़ें: धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी का जश्न, मूंगफली, रेवड़ी और पॉपकॉर्न का प्रसाद भी बांटा

    इस माह इतने शुभ मुहूर्त

    • जनवरी- 15, 16, 17, 19, 20, 26, 29, 30, 31
    • फरवरी- 1, 3, 4, 9, 10, 16, 25, 26, 27, 28 
    • मार्च- 2
    • अप्रैल- 16, 17, 25, 26
    • मई- 1, 2, 4, 5, 6, 10, 17, 18, 19
    • जून- 15, 27, 29, 30
    • जुलाई- 1, 2, 3, 4, 6, 7, 8, 11, 13, 14
    • नवंबर- 20, 21, 24, 25, 27, 30 
    • दिसंबर- 7, 9, 10, 11

    यह भी पढ़ें: गिद्दा-भांगड़ा संग दून में छाया लोहड़ी का खुमार, घूमर नृत्य ने मोहा मन Dehradun News