Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में खिलाड़ियों को लग्जरी फील करवाएंगे आकर्षक Pavilions, 28 जनवरी से राष्‍ट्रीय खेलों का होगा आगाज

    By Jagran NewsEdited By: Vrinda Srivastava
    Updated: Sun, 05 Jan 2025 10:11 AM (IST)

    देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में हेक्सागोन गजेबो स्ट्रक्चर का डेमो डिस्प्ले तैयार किया गया है। इसके अलावा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में आकर्षक मंडप संरचनाओं के डेमो स्ट्रक्चर भी तैयार क‍िए गए हैं। बताया जा रहा है क‍ि राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के भोजन और प्रदर्शनी के लिए अस्थायी संरचनाएं बनाई जाएंगी। इससे ख‍िलाड़ि‍यों को काफी सहूल‍ियत होगी।

    Hero Image
    उत्‍तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय खेल।

    मयंक जोशी, देहरादून। राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों और अतिथियों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए आयोजन स्थलों के नजदीक आकर्षक मंडपों का निर्माण किया जाएगा। खिलाड़ियों के लंच-डिनर, प्रदर्शनी, रेस्ट रूम आदि का इंतजाम अस्थायी रूप से इन मंडपों में क‍िया जाएगा। इसके लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में डेमो स्ट्रक्चर तैयार किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय खेलों के लिए देशभर से उत्तराखंड आने वाले 16,000 से अधिक खिलाड़ी और अतिथि उत्तराखंड की संस्कृति, वेशभूषा, खान-पान आदि से रूबरू हो सकेंगे। आयोजन स्थलों पर प्रदर्शनी और खान-पान के लिए विभिन्न मंडप संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। जर्मन शैली के हेंगर हाफ राउंड स्ट्रक्चर, विख्यात पगोडा स्ट्रक्चर और हेक्सागोन गजेबो स्ट्रक्चर, पोर्टा केबिन, डबल स्टोरी एल्यूमीनियम स्ट्रक्चर और कंटेनर स्ट्रक्चर का डेमो डिस्प्ले स्पोर्ट्स कालेज में बनाया गया है।

    गजेबो स्ट्रक्चर का डेमो तैयार

    खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए आठकोणीय गजेबो स्ट्रक्चर का डेमो तैयार किया गया है। वहीं, प्रदर्शनी के लिए एल्यूमीनियम और शीशे से निर्मित स्ट्रक्चर तैयार किया गया है। जरूरत के अनुसार, आयोजन स्थलों पर इन मंडप संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा।

    राष्ट्रीय खेल सचिवालय में इंटरनेट मीडिया इंफ्लूएंसर और क्रिएटर्स के साथ खेल मंत्री रेखा आर्या l 

    यह भी पढ़ें: मिलेट मिशन: उत्तराखंड में किसानों से सरकार ने की 3100 मीट्रिक टन मंडुवा की खरीद, धामी बोले- सकारात्मक परिणाम सामने आए

    आकर्षक मंडप संरचनाएं तैयार की जाएंगी

    खेल न‍िदेशक प्रशांत आर्या ने बताया क‍ि राष्ट्रीय खेलों के दौरान खिलाड़ियों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए आकर्षक मंडप संरचनाएं तैयार की जाएंगी। इनका डेमो डिस्प्ले स्पोर्ट्स कालेज में तैयार किया गया है। आयोजन स्थलों पर जरूरत के अनुसार स्ट्रक्चर तैयार किए जाएंगे। देशभर से आने वाले खिलाड़ी और अतिथि राष्ट्रीय खेलों के दौरान शानदार अनुभव लेकर जाएंगे।

    आपको बता दें क‍ि उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। जिन होटलों में खिलाड़ी ठहरेंगे वहां पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जहां पर पुलिसकर्मी वायरलैस सेट के साथ तैनात रहेंगे।

    होटल में बनने वाले कंट्रोल रूम स्टेडिमय में बनने वाले मुख्य कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। कोई भी खिलाड़ी स्टेडियम के लिए निकलेगा तो इसकी सूचना पूर्व में ही स्टेडियम में पहुंच जाएगी। राष्ट्रीय खेलों को लेकर पुलिस विभाग खेल विभाग से समन्वय बनाकर तैयारियों में जुटा हुआ है। खिलाड़ियों के ठहरने के लिए अब तक 40 होटल चिह्नित किए गए हैं।

    चिह्नित किए गए होटलों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाने को लेकर लगातार कसरत चल रही है। इन होटलों में अलग-अलग श्रेणी के खिलाड़ी ठहरेंगे, उसी हिसाब से सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। खिलाड़ियों को पहुंचने के लिए बसों की व्यवस्था रहेगी। पुलिस निगरानी में ही खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचेंगे।

    क्लाउड कम्प्यूटिंग स्किल से लैस होंगे UPES University के छात्र

    देहरादून: यूपीईएस यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसी आधुनिक तकनीकी स्किल से लैस होंगे। यूपीईएस का अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) और क्लाउडथेट संस्थान के साथ एमओयू हुआ है। दोनों संस्थान विवि के साथ शैक्षणिक भागीदारी करेंगे और यहां के छात्र-छात्राओं को क्लाउड कम्प्यूटिंग की पढ़ाई के साथ प्रशिक्षण भी देंगे। अमेजन वेब सर्विसेज की व्यापक लर्निंग इकोसिस्टम और क्लाउडथेट के प्रशिक्षण निर्देशित प्रशिक्षण का विवि के छात्र लाभ उठाएंगे।

    दोनों संस्थान यूपीईएस के छात्रों को नियमित आनलाइन और आफलाइन कक्षाएं लेंगे और प्रयोगात्मक परीक्षण भी करवाएंगे। विवि के कुलपति डा. राम के शर्मा ने बताया कि यह एमओयू हमारे छात्र-छात्राओं को अत्याधुनिक उपकरणों, इमर्सिंव सिमुलेशन और व्यवसायिक प्रशिक्षण अनुभवों तक पहुंच प्रदान करेगा। दोनों संस्थान एआइ, साबर सिक्योरिटी और उससे आगे के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए अच्छी तरह तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जल्द लागू होगा यूसीसी कानून, लिव इन रिलेशनशिप के लिए भी नियम… क्या हैं इसके मुख्य मायने?