रंगमंच की दुनिया का एक और सच्चा कलाकार दुनिया को कह गया अलविदा
रंगमंच की दुनिया के एक और सच्चा कलाकार दुनिया को अलविदा कह गया है। अतीक अहमद करीब चालीस सालों तक रंगमंच से जुड़े रहे।
देहरादून, [जेएनएन]: वरिष्ठ रंगकर्मी अतीक अहमद का शनिवार सुबह धामावाला स्थित आवास पर निधन हो गया। वह 40 वर्षों तक रंगमंच से जुड़े रहे। बेहद विषम परिस्थितियों में रहकर अतीक अहमद ने रंगमंच की दुनिया में पहचान बनाई।
अतीक अहमद ने रंगमंच जगत में 1978 में कदम रखा। अतीक अहमद का शुरू से ही रंगमंच के प्रति समर्पण रहा है। बेहद गरीब परिवार और विषम पारिवारिक परिस्थितियों में जन्मे अतीक अहमद का रंगमंच का सफर भी उतार-चढ़ाव भरा रहा। संसाधनों की कमी के बावजूद अतीक अहमद ने कार्यकुशलता और कड़ी मेहनत के बल पर रंगमंच का कई वर्षों तक सफल संचालन किया।
कलामंच के संस्थापक टीके अग्रवाल बताते हैं कि अतीक ने राज्य गठन के बाद पर्वतीय अभिरंग नाट्य अकादमी की स्थापना की और यहां से युवा पीढ़ी को रंगमंच के लिए तैयार किया। अतीक कलाकार के साथ ही बेहतर मेकअप आर्टिस्ट भी थे। वह स्वयं कलाकारों की साज-सज्जा किया करते थे।
सीएम ने जताया शोक
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वरिष्ठ रंगकर्मी अतीक अहमद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि अतीक अहमद के निधन से शहर ने एक बेहतरीन कलाकार खो दिया। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय वेटरन बैडमिंटन खिलाड़ी रमाकांत का निधन
यह भी पढ़ें: नहीं रहे उत्तराखंड आंदोलन के एक और सूत्रधार, नंदन रावत का निधन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।