Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनरल-ओबीसी कार्मिकों के हितों के लिए बुलंद की आवाज, जारी रहेगा संघर्ष

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2021 10:01 AM (IST)

    जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन कर्मचारी हितों के लिए संघर्ष जारी रखेगी। सीधी भर्ती में रोस्टर में पहला पद अनारक्षित रखने को आवाज बुलंद की जाएगी। यह फैसला रविवार को देहरादून के सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में लिया गया।

    Hero Image
    जनरल-ओबीसी कार्मिकों के हितों के लिए बुलंद की आवाज, जारी रहेगा संघर्ष।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन कर्मचारी हितों के लिए संघर्ष जारी रखेगी। सीधी भर्ती में रोस्टर में पहला पद अनारक्षित रखने को आवाज बुलंद की जाएगी। यह फैसला रविवार को देहरादून के सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में लिया गया। साथ ही कर्मचारियों से विभिन्न मुद्दों पर एकजुट होने का आह्वान किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रांतीय अधिवेशन में मिजोरम के पूर्व राज्यपाल ले. जनरल एमएम लखेड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने पदोन्नति में आरक्षण समाप्त किए जाने को समय की मांग बताया। उन्होंने कहा कि कार्मिकों की एकजुटता से ही एसोसिएशन को कामयाबी मिलेगी। जबकि, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय समानता मंच के राष्ट्रीय महासचिव वीपी नौटियाल ने कर्मचारी हितों के लिए एसोसिएशन के संघर्ष की सराहना की। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी ने प्रथम सत्र की अध्यक्षता की, जबकि संचालन प्रांतीय महासचिव वीरेंद्र सिंह गुसाईं ने किया। कार्यक्रम संयोजक मुकेश बहुगुणा रहे। 

    विशेष आमंत्रित अतिथि उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता वीपी नौटियाल ने कहा कि जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के आंदोलन और मांगों पर सुप्रीम कोर्ट ने भी गौर किया है। जायज मांगों पर न्यायपालिका भी ध्यान देती है। ऐसे में एसोसिएशन की मांगों को शीघ्र लागू किए जाने की उम्मीद है। वक्ताओं ने अधिवेशन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कहा कि बिना राजनीतिक मंच बने कार्मिकों का यह एसोसिएशन प्रदेशभर में कर्मचारी हित में लड़ाई लड़ रही है। भविष्य में एसोसिएशन को निश्चित ही कामयाबी मिलेगी। 

    इस दौरान मंच पर समानता मंच के केंद्रीय सचिव एलपी रतूड़ी, जेपी कुकरेती, डीपीएस देवरा, राजेंद्र चौहान, हीरा सिंह बसेड़ा, वीके धस्माना, डीएस सरियाल, एपी उनियाल, रीता कौल, रेनु लांबा, मुकेश ध्यानी आदि उपस्थित थे। अधिवेशन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष ठाकुर प्रह्लाद सिंह, महासचिव शक्ति प्रसाद भट्ट, अरुण पांडे, नंदकिशोर त्रिपाठी, राजकीय शिक्षक संघ से राम सिंह चौहान, नर्सेज संघ से मीनाक्षी जखमोला, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ से डीएस असवाल, आंदोलनकारी मंच से प्रदीप कुकरेती, जगमोहन नेगी आदि उपस्थित थे।

    जोशी अध्यक्ष, गुसाईं बने महासचिव

    अधिवेशन के अंतिम सत्र में जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव हुए, जिसमें सर्वसम्मति से दीपक जोशी को प्रांतीय अध्यक्ष और वीरेंद्र सिंह गुसाईं को प्रांतीय महासचिव मनोनीत किया गया। साथ ही अध्यक्ष और महामंत्री को कार्यकारिणी के चयन का अधिकार दिया गया। शीघ्र ही शेष कार्यकारिणी की भी घोषणा की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- मांग पर कार्रवाई ना होने से नाराज भोजन माताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें