Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा अध्यक्ष ने ली सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक, कहा- मानसून से पहले पूरे हों बाढ़ सुरक्षा कार्य

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 22 May 2021 03:25 PM (IST)

    ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तटीय इलाकों में आगामी मानसून से पहले बाढ़ नियंत्रण के लिए की जाने वाली तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।

    Hero Image
    मानसून से पहले पूरे हों बाढ़ सुरक्षा कार्य।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तटीय इलाकों में आगामी मानसून से पहले बाढ़ नियंत्रण के लिए की जाने वाली तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंन निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा निर्माण कार्यों को जल्द करवाए जाने के निर्देश दिए।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने गौहरीमाफी में बाढ़ सुरक्षा के संबंध में प्रस्तावित योजना की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान अधिशासी अभियंता ने अवगत किया कि टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद नौ करोड़ रुपए की गौहरीमाफी बाढ़ सुरक्षा योजना शासन को प्रेषित की गई है और योजना के लिए धनराशि स्वीकृति अंतिम चरण में है। इस पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

    विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही मुख्य सचिव ओमप्रकाश और सिंचाई विभाग के सचिव एसए मुरुगेशन से दूरभाष पर वार्ता कर बाढ़ सुरक्षा योजनाओं को जल्द ही स्वीकृति दिए जाने की बात कही। उन्होंने सिंचाई विभाग के एचओडी मुकेश मोहन से भी दूरभाष पर वार्ता कर निर्देश दिए कि बरसात से पहले बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा कार्य शुरू किए जाएं, जिससे जान-माल की हानि की संभावना ना रहे। 

    अधिकारीयों ने बताया कि गौहरीमाफी में वैकल्पिक बाढ़ सुरक्षा के लिए प्राथमिक स्तर से तत्काल प्रभाव में 40 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं, जिसमें जल्द ही सौंग नदी पर बंध बनाकर बाढ़ सुरक्षा कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजनाओं को प्रस्ताव की प्रक्रिया में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश चंद्र उनियाल, सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल, गौहरीमाफी के प्रधान रोहित नौटियाल जोगीवाला के प्रधान सोबन सिंह कैंतूरा उपस्थित थे। 

    यह भी पढ़ें- नगर निगम ने डेंगू से बचाव के लिए शुरू की तैयारी, दस-दस मशीन से चरणबद्ध तरीके से की जाएगी फागिंग

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें