Tungnath Temple: एक हजार साल पुराने तुंगनाथ मंदिर का संरक्षण करेगा एएसआइ

Tungnath Temple तुंगनाथ मंदिर को एएसआइ विभाग अपने संरक्षण में लेने की तैयारी कर रहा है। इसकी स्वीकृति मिलने के साथ ही मंदिर को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा मिल जाएगा। मंदिर में उभरी दरारों को भरने के लिए भी एएसआइ का देहरादून स्थित क्षेत्रीय कार्यालय प्रस्ताव तैयार कर रहा है।