Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के नवनियुक्त राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, हुआ स्वागत; कल होगा शपथ समारोह

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 14 Sep 2021 06:03 PM (IST)

    ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। 15 सितंबर को उनका शपथ ग्रहण समारोह है। उनके आगमन से लेकर शपथ ग्रहण तक की व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी समेत 17 अधिकारियों की तैनाती की है।

    Hero Image
    उत्तराखंड के नवनियुक्त राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड के नवनियुक्त राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह उत्तराखंड पहुंच गए हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत, गणेश जोशी और स्वामी यतीश्वरानंद ने उनका स्वागत किया। नवनियुक्त राज्यपाल के आगमन पर पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन, डीआइजी नीरू गर्ग, जिलाधिकारी देहरादून डा. आर राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल के शपथ ग्रहण की व्यवस्था संभालेंगे 17 अधिकारी

    ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वह 14 सितंबर को दून पहुंचे। 15 सितंबर को उनका शपथ ग्रहण समारोह है। उनके आगमन से लेकर शपथ ग्रहण तक की व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी समेत 17 अधिकारियों की तैनाती की है।

    सोमवार को जारी किए गए आदेश के मुताबिक अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जीसी गुणवंत मनोनीत राज्यपाल के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आगमन से लेकर शपथ ग्रहण तक की व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी रहेंगे। व्यवस्था में तैनात किए गए विभिन्न अधिकारी अपर जिलाधिकारी के ही निर्देशन में काम करेंगे। वहीं, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा. शिव कुमार बरनवाल को भी अतिरिक्त रूप से राजभवन की व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह सिटी मजिस्ट्रेट समेत विभिन्न उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला स्तर के अधिकारियों को भी अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    निवर्तमान गवर्नर बेबी रानी मौर्य ने छोड़ा दून, सेना की टुकड़ी ने दी सलामी

    निवर्तमान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को देहरादून से दिल्ली के लिए प्रस्थान किया। इससे पहले राजभवन में भारतीय सेना की कोर मराठा बटालियन की टुकड़ी ने निवर्तमान राज्यपाल को सलामी दी। निवर्तमान राज्यपाल को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पुलिस गारद ने सलामी दी। इससे पहले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मुख्य सचिव डा एसएस संधु, जिलाधिकारी आर राजेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी ने राजभवन पहुंचकर निवर्तमान राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की।

    उधर, उत्तराखंड के नवनियुक्त राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह मंगलवार को शाम 5.15 मिनट पर राजभवन पहुंचेंगे। राज्यपाल के सचिव बृजेश कुमार संत ने बताया कि बुधवार सुबह 10.45 बजे वह राज्यपाल पद की शपथ लेंगे। मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान उन्हें शपथ दिलाएंगे।

    यह भी पढ़ें:- Uttarakhand Governor: राज्यपाल सेवानिवृत्त ले. जनरल गुरमीत सिंह 15 को लेंगे शपथ, जानें उनके बारे में

    comedy show banner
    comedy show banner