Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी करेंगे भारतीय सैन्य अकादमी में परेड का निरीक्षण, 13 दिसंबर को होगा आयोजन

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 09:55 PM (IST)

    भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में 13 दिसंबर को पासिंग आउट परेड आयोजित की जाएगी। सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी मुख्य अतिथि होंगे। यह परेड कैडेटों के सैन् ...और पढ़ें

    Hero Image

    सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे।

    आइएमए में पासिंग आउट परेड न केवल कैडेटों के सैन्य प्रशिक्षण की समाप्ति का प्रतीक है, बल्कि यह देश-विदेश के अफसर कैडेटों के लिए अपने-अपने देशों की सेनाओं में अधिकारी बनने का गौरवपूर्ण अवसर भी है।

    एक अक्टूबर1932 को हुई स्थापना

    बता दें कि आइएमए की स्थापना एक अक्टूबर 1932 को हुई थी। पहले बैच में 40 कैडेट पास आउट हुए थे, लेकिन पिछले नौ दशक में अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता चालीस कैडेट से 1660 कैडेट तक बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    66 हजार कैडेट हो चुके प्रशिक्षित

    अब तक लगभग 66 हजार कैडेटों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, जिनमें करीब तीन हजार कैडेट मित्र देशों के हैं। अकादमी के कैडेटों ने हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त की है और भारतीय सेना के गौरव को बढ़ाया है।

    13 दिसंबर पासिंग आउट परेड

    पासिंग आउट परेड से पहले 11 दिसंबर को कमांडेंट परेड आयोजित होगी। वहीं, 13 दिसंबर को कैडेट अंतिम पग भर देश सेवा का संकल्प लेंगे।

    मुख्यधारा में शामिल हुए 71 कैडेट

    भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में भव्य ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित हुई। इसमें आर्मी कैडेट कालेज (एसीसी) विंग के 71 कैडेट अकादमी की मुख्यधारा में औपचारिक रूप से शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें- Indian Military Academy की मुख्यधारा में शामिल हुए 71 कैडेट, एक वर्ष का तक IMA में लेंगे कठोर सैन्य प्रशिक्षण

    यह भी पढ़ें- Dehradun: भारतीय सैन्य अकादमी में 13 दिसंबर को होगी पासिंग आउट परेड, देश को मिलेंगे युवा सैन्य अफसर