जेईई-मेन के लिए अब दस अक्टूबर तक कीजिए आवेदन, पढ़िए पूरी खबर
आप भी जेईई-मेन की तैयारी कर रहे हैं और जनवरी एग्जाम का फॉर्म भरने से चूक गए हैं तो चिंता की बात नहीं है। इच्छुक अभ्यर्थी अब 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
देहरादून, जेएनएन। अगर आप भी जेईई-मेन की तैयारी कर रहे हैं और जनवरी एग्जाम का फॉर्म भरने से चूक गए हैं, तो चिंता की बात नहीं है। इच्छुक अभ्यर्थी अब 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है।
बता दें, जेईई मेन का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। पहला पेपर जनवरी और दूसरा अप्रैल में होता है। जनवरी में होने वाले एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जबकि, अप्रैल के लिए आवेदन सात फरवरी से शुरू होंगे। जिन आवेदकों को जनवरी एग्जाम के लिए आवेदन करना है, वह वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 6 से 11 जनवरी के बीच किया जाएगा। जबकि एडमिट कार्ड एक महीना पहले यानी 6 दिसंबर तक जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा परिणाम 31 जनवरी को जारी किया जाएगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी जारी सूचना के अनुसार अभ्यर्थी अब दस अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि शुल्क 11 अक्टूबर रात 11.50 बजे तक जमा किया जाएगा। इसे क्रेडिट व डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआइ व पेटीएम के माध्यम से जमा किया जा सकता है। आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को 14 से 20 अक्टूबर तक करेक्शन का भी मौका दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: यहां मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगी मुफ्त कोचिंग, जानिए
इन दस्तावेज की आवश्यकता
पासपोर्ट साइज फोटो। अपलोड करने के लिए सिग्नेचर की कॉपी। 10वीं क्लास की माक्र्सशीट, जिसमें जन्मतिथि के बारे में जानकारी हो। 10वीं, 12वीं की माक्र्सशीट। आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित सर्टिफिकेट।
यह भी पढ़ें: जेईई एडवांस में इस बार ढाई लाख छात्रों को मौका, पढ़िए पूरी खबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।