Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून विश्वविद्यालय में आज से दाखिले के लिए आवेदन शुरू, नहीं होगी प्रवेश परीक्षा; इस आधार पर मिलेगा एडमिशन

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jul 2021 10:05 AM (IST)

    Doon University Admission Process दून विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आज यानी मंगलवार से आनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण के कारण लगातार ...और पढ़ें

    Hero Image
    दून विश्वविद्यालय में आज से दाखिले के लिए आवेदन शुरू।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Doon University Admission Process दून विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आज यानी मंगलवार से आनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण के कारण लगातार दूसरे साल विवि अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा नहीं करवाएगा। इस बार भी स्नातक व इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों में 12वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर दाखिले दिए जाएंगे। स्नातकोत्तर में स्नातक के अंकों की मेरिट के आधार पर दाखिला होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने बताया कि विवि की परीक्षा समिति ने यह तय किया है कि विवि में इस बार 12वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विवि की वेबसाइट doonuniversity.ac.in पर आनलाइन आवेदन फार्म उपलब्ध है। फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 अगस्त रखी गई है। विवि का नया सत्र एक अक्टूबर से शुरू होगा। उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों की सहूलियत को देखते हुए 12वीं के परिणाम घोषित होने का इंतजार किया जाएगा। नतीजों में देर होने पर उन्हें सीट के अनुसार कुछ राहत दी जाएगी। विवि की ओर से कई नए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए हैं।

    इस बार विवि के नए पाठ्यक्रम

    दून विवि ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी बोली का सॢटफिकेट कोर्स शुरू किया गया है। स्कूल आफ लैंग्वेज के तहत स्थानीय बोली-भाषा को बढ़ावा देने के लिए इस एक वर्षीय कोर्स की शुरुआत की गई है। इसमें 20-20 सीटें निर्धारित होंगी। सेल्फ फाइनेंस मोड पर ये कोर्स संचालित होंगे। अभी विवि में इंग्लिश, जर्मन, फ्रैंच, स्पेनिश, जेपनीज और चाइनीज भाषा पढ़ाई जा रही है।

    बायोलाजिकल साइंस में दाखिले

    विवि में बायोलाजिकल साइंस पाठ्यक्रम में भी इसी सत्र से दाखिले होंगे। इसके तहत बीएससी और एमएससी बायोलाजिकल साइंसेज कोर्स शुरू किया गया है। दोनों पाठ्यक्रमों में 30-30 सीटें होंगी।

    एमए थिएटर भी कर सकेंगे छात्र

    सेंटर फार उत्तराखंड लैंग्वेज एंड फोक परफाॄमग आट्र्स छह माह का सॢटफिकेट कोर्स विवि शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा दो वर्षीय एमए थिएटर में भी दाखिले लिए जा सकेंगे। डा. नित्यानंद हिमालयन शोध संस्थान के अधीन यह कोर्स सेल्फ फाइनेंस मोड में होगा।

    एमए होम साइंस भी कर सकेंगे

    दून विवि में इस सत्र से एमए होम साइंस में भी दाखिले होंगे। कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने बताया कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने विशेष तौर पर यह पाठ्यक्रम शुरू करने का सुझाव दिया था। उन्होंने बताया कि यह पाठ्यक्रम न होने के कारण छात्राओं को परेशान होना पड़ रहा है।

    दूसरे शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे

    दून विवि ने कई ऐसे पाठ्यक्रम भी शुरू किए हैं, जिनके लिए अब तक छात्रों को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ के चक्कर काटने पड़ते थे। उन्होंने बताया कि बीए आनर्स मनोविज्ञान, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम की बहुत अधिक डिमांड है। इसके अलावा बीकाम आनर्स भी शुरू किया गया है।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में वरिष्ठता की मांग को लेकर आंदोलन तेज करेंगे शिक्षक, पढ़ि‍ए पूरी खबर