Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का, जिंग पॉल और जयंतिका ने जीते बैडमिंटन के खिताब

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jan 2018 09:15 PM (IST)

    अनुष्का जुयाल, जिंग पॉल, जयंतिका ने जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अपने-अपने आयुवर्ग में खिताबी जीत हासिल की।

    Hero Image
    अनुष्का, जिंग पॉल और जयंतिका ने जीते बैडमिंटन के खिताब

    देहरादून, [जेएनएन]: अनुष्का जुयाल, जिंग पॉल, जयंतिका ने जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अपने-अपने आयुवर्ग में खिताबी जीत हासिल की।

    जिला खेल कार्यालय की ओर से परेड ग्राउंड स्थित बैडमिंटन हॉल में आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम दिन सभी आयुवर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर-11 बालक वर्ग के फाइनल मैच में सूर्याक्ष रावत ने ईशान नेगी को 21-19, 21-15, जबकि बालिका वर्ग में पीहू नेगी ने आन्या बिष्ट को 21-11, 21-8 से हराकर खिताब जीता। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडर-13 बालक वर्ग में एस जिंग पॉल ने सक्षम पुंडीर को 21-18, 21-9 और बालिका वर्ग में अनुष्का जुयाल ने विदिका पंवार को 22-20, 21-13 से पराजित कर खिताबी जीत हासिल की। 

    अंडर-15 बालक वर्ग में हर्षित भट्ट ने सौम्य सिंह को 21-16, 21-14 और बालिका वर्ग में जयंतिका ने आस्था देवरानी को 21-12, 21-7 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। 

    समापन पर मुख्य अतिथि जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष एससी विरमानी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी राजेश ममगाईं, उपक्रीड़ाधिकारी दिनेश असवाल, दीपक रावत, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नवनीत सेठी, जगदीश नेगी, एसके पटेट, विजय धम्मी, उज्ज्वल बहुगुणा, सतीश लोधी, प्रवीन सिमल्टी आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: दून वैली ने विल्स यूथ को हराकर जीता फुटबाल का खिताब

    यह भी पढ़ें: दून राइडर्स और आइटीएम ने क्रिकेट के लीग मैच जीते

    यह भी पढ़ें: पछवादून और एफसी दून फुटबाल के फाइनल में पहुंचे