Ankita Murder Case: पुलकित आर्य के वनन्तरा रिसार्ट में पहुंची एसआइटी की टीम, विभिन्न स्थानों पर की जांच
Ankita Murder Case अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआइटी की मुखिया डीआइजी पी रेणुका अपनी टीम सहित आज मंगलवार को पुलकित आर्य के रिसार्ट मे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआइटी की मुखिया डीआइजी पी रेणुका अपनी टीम सहित पुलकित आर्य के रिसार्ट में पहुंची। टीम ने यहां विभिन्न स्थानों पर जांच पड़ताल की।
इनके साथ फॉरेंसिक टीम को भी यहां लाया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने भी यहां पहुंच कर सभी स्थानों का निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपराध में इस्तेमाल बाइक और स्कूटी बरामद
आज मंगलवार को अंकिता हत्याकांड में एसआइटी को बड़ी सफलता मिली है। एसआइटी ने अपराध में इस्तेमाल बाइक और स्कूटी बरामद कर ली है।। सीसीटीवी कैमरे में अंकिता आरोपित पुलकित की पीछे बैठी दिखाई दे। इसी आधार पर पुलिस ने स्कूटी और बाइक बरामद की है।
तीनों आरोपितों को रिमांड पर ले सकती है एसआइटी
अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपितों को एसआइटी रिमांड पर ले सकती है। अंकिता हत्याकंड की जांच के लिए डीआइजी पी रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी एसआइटी को मिल गई है। अब एसआइटी आरोपितों को रिमांड पर ले सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।