Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंकिता और अनिकेत ने झटका स्वर्ण पदक

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 07 Nov 2019 12:46 PM (IST)

    35 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी और अनिकेत काला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं अनीषा ने कांस्य पदक हासिल किया।

    Hero Image
    नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंकिता और अनिकेत ने झटका स्वर्ण पदक

    देहरादून, जेएनएन। 35 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी और अनिकेत काला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं अनीषा ने कांस्य पदक हासिल किया।

    गुंटूर (आंध्र प्रदेश) में आयोजित चैंपियनशिप में अंतिम दिन राज्य की झोली में दो स्वर्ण पदक आए। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि बालिका अंडर-18 वर्ग की 1500 मी. दौड़ में अंकिता ध्यानी ने चार मिनट 27 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक जीता। अंकिता ध्यानी गर्ल्स एथलेटिक्स हॉस्टल अगस्त्यमुनि में कोच महेशी आर्या से प्रशिक्षण ले चुकी हैं। वर्तमान में साईं एकेडमी भोपाल में ट्रेनिंग ले रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं बालक अंडर-20 वर्ग की शॉटपुट स्पर्धा में अनिकेत काला ने 17.97 मी. गोला फेंक कर स्वर्ण पदक हासिल किया। अनिकेत काला ओएनजीसी के कोच जगजीत सिंह से प्रशिक्षण ले रहे हैं। वहीं, बालिका अंडर-16 वर्ग की दो सौ मीटर दौड़ में अनीषा ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता। अनीषा भी महेशी आर्या से प्रशिक्षण ले रही हैं।

    आर्यन और सेंट थॉमस ने जीते मुकाबले

    काउंसिल स्कूल सीनियर गर्ल्स बास्केबॉल टूर्नामेंट में आर्यन स्कूल व सेंट थॉमस कॉलेज ने जीत से आगाज किया। वहीं, वेल्हम गर्ल्स स्कूल को वॉकओवर मिला। मसूरी रोड स्थित आर्यन स्कूल में टूर्नामेंट की शुरुआत हुई।

    पहले मैच में वेल्हम गर्ल्स स्कूल को शिगाली हिल्स इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ वॉकओवर मिला। दूसरे मैच में आर्यन स्कूल ने सेंट ज्यूड्स स्कूल को 33-12 से पराजित किया। आर्यन स्कूल के लिए मरिना ने 13 व सेंट ज्यूड्स के लिए उदिति ने पांच अंक जुटाए। 

    यह भी पढ़ें: बीएससी ब्वॉयज और गढ़वाल स्पोर्टिंग की शानदार जीत Dehradun News

    इसी तरह तीसरे मैच में सेंट थॉमस कॉलेज ने दून कैम्ब्रिज स्कूल को 38-6 से शिकस्त दी। सेंट थॉमस कॉलेज के लिए तनुश्री ने सर्वाधिक 14 और दून कैम्ब्रिज स्कूल के लिए गरिमा ने छह अंक बनाए। विनोद वच्छानी, मयंक व सचिन रावत ने रेफरी की भूमिका निभाई।

    यह भी पढ़ें: सुंदरवाला ब्वॉयज और जिप्सी यंग्स का जीत से आगाज Dehradun News