Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल एथलेटिक्स में अंकिता और अनिकेत ने जीते स्वर्ण पदक

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 17 Nov 2017 08:40 PM (IST)

    जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने दमदार प्रदर्शन से शुरूआत की। यहां के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किए।

    नेशनल एथलेटिक्स में अंकिता और अनिकेत ने जीते स्वर्ण पदक

    देहरादून, [जेएनएन]: जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड के तीन एथलीट ने पहले ही दिन दो स्वर्ण और एक रजत पदक कब्जाया। इनमें अनिकेत व अंकिता ने स्वर्ण पदक जीते। 

    विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेश में 43वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहले दिन राज्य के एथलीट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीते। अंडर-16 बालिका वर्ग की दो हजार मीटर दौड़ स्पर्धा को छह मिनट 36 सेकेंड में पूरी कर अगस्त्यमुनि स्पोटर्स हॉस्टल की अंकिता ध्यानी ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडर-18 बालक वर्ग डिसकस थ्रो में केवि ओएनजीसी के अनिकेत काला ने 54.15 मीटर की दूरी पर डिसकस फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तीसरा पदक अंडर-14 बालिका वर्ग में केवि ओएनजीसी की रमनीत कौर ने जीता। शॉटपुट स्पर्धा में 11.28 मीटर की दूरी के साथ रमनीत कौर ने रजत पदक पर कब्जा किया।

    उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की टेक्निकल कमेटी के हेड केजेएस कलसी ने बताया कि चैंपियनशिप का आयोजन 20 नवंबर तक होगा। इसमें उत्तराखंड से विभिन्न आयु वर्ग के कुल 55 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। बताया कि खिलाडिय़ों को चयन ट्रायल के आधार पर चैंपियनशिप के लिए भेजा गया है। उन्होंने राज्य के खाते में ओर पदक आने की उम्मीद जताई।

    यह भी पढ़ें: महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज ने जीता क्रिकेट का खिताब

    यह भी पढ़ें: दून के मुक्केबाज पवन गुरुंग का इंडिया टीम में चयन

    यह भी पढ़ें: राहुल की गेंदबाजी के दम पर देहरादून की टीम फाइनल में पहुंची