उत्तराखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों को 2020 से नहीं मिल रहा भवन किराया, जल्द जारी किए जाने की मांग
उत्तराखंड में कई आंगनबाड़ी केंद्रों को वर्ष 2020 से भवन किराया नहीं मिल रहा है। इससे कई केंद्रों को खाली करने की नौबत तक आ गई है। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर जल्द भवन का किराया जारी कराए जाने की मांग की है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में कई आंगनबाड़ी केंद्रों को वर्ष 2020 से भवन किराया नहीं मिल रहा है। इससे कई केंद्रों को खाली करने की नौबत तक आ गई है। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर जल्द भवन का किराया जारी कराए जाने की मांग की है।
साईं मंदिर में गुरुवार को उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक संघ की सदस्य सुशीला खत्री की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि विभाग ने 2020 से कई आंगनबाड़ी केंद्रों को भवन किराया नहीं दिया है। किराया नहीं चुकाने से भवन मालिक कार्यकर्त्ताओं को परेशान कर रहे हैं। संघ की प्रदेश संयोजिका पूनम सिंह ने कहा कि 2020 में विभाग ने सुपरवाइजर की भर्ती निकाली थी, लेकिन कुछ कार्यकर्त्ताओं ने इस पर हाईकोर्ट से स्टे ले लिया। यह स्टे नहीं हटने के कारण भर्ती प्रक्रिया आज तक अटकी हुई है।
कार्यकर्त्ता तनु ने कहा कि पिछले दो साल से कोरोनाकाल में घर-घर जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता काम कर रही हैं, लेकिन सरकार और विभाग सुध लेने को तैयार नहीं है। संघ ने पूर्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं के आंदोलन के दौरान का वेतन अब तक नहीं देने पर भी रोष जताया। संघ ने एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का भी निर्णय लिया। बैठक के बाद ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को भेजा गया। इस मौके पर राखी गुप्ता, पूनम सिंह, सुधा शर्मा, रीमा देवी मौजूद रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।