Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में खेलेंगी अनन्या और नंदिनी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 11 Dec 2021 04:33 PM (IST)

    राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के बालिका अंडर-15 एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु की अनन्या मुरलीधरन और नंदिनी रीना बालाजी दिल्ली की आर्चा जैन व सयानिका और उत्तर प्रदेश की अवनी त्रिपाठी ने जगह बनाई।

    Hero Image
    परेड ग्राउंड स्थित बहुउददेशीय हाल में राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अंक पाने के लिए शाट लगाती खिलाड़ी। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के बालिका अंडर-15 एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु की अनन्या मुरलीधरन व नंदिनी रीना बालाजी, दिल्ली की आर्चा जैन व सयानिका और उत्तर प्रदेश की अवनी त्रिपाठी ने जगह बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेड ग्राउंड स्थित नव निर्मित बहुउद्देश्यीय हाल में चल रही चैंपियनशिप में शुक्रवार को अंडर-15 वर्ग के राउंड 64 के मुकाबले हुए। बालिका वर्ग में तमिलनाडु की अनन्या मुरलीधरन ने बंगाल की दीपानिता साहा को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 17-15, 8-11, 13-11, 8-11 व 11-7 से हराया। दूसरे मैच में दिल्ली की आर्चा जैन ने बंगाल की अंकोलिका चक्रवर्ती को 11-9, 6-11, 8-11, 11-6 व 11-5 से पराजित किया। उत्तर प्रदेश की अवनी त्रिपाठी ने महाराष्ट्र की आनंदिता लुनावत को 11-8, 13-15, 11-7, 9-11 व 11-9, दिल्ली की सयानिका ने बंगाल की दित्सा राय को 8-11, 12-10, 7-11, 11-8 व 11-8 और तमिलनाडु की नंदिनी रीना बालाजी ने बंगाल की सिंड्रेला दास को 11-2, 8-11, 9-11, 11-9 व 11-6 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

    वहीं, बालक वर्ग में महाराष्ट्र के अक्षत जैन ने केरल के मो. नाफीला को 11-8, 11-9, 9-11, 8-11 व 11-3 से हराया। दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश के प्रथम रैना ने कर्नाटक के अभिनव के. मूर्ति को 11-6, 7-11, 11-6, 11-13 व 11-9 से शिकस्त दी।

    इसके अलावा टीटीएफआइ के दिव्याज राजखोवा ने महाराष्ट्र के गौरव पंचांगम को 11-9, 11-8 व 12-10, महाराष्ट्र के अक्षय यादव ने कर्नाटक के तेशब दिनेश को 7-11, 8-11, 11-7, 12-10 व 11-9, हरियाणा के सिद्धांत कटारिया ने कर्नाटक के सिद्धांत वासन को 11-6, 9-11, 10-12, 11-3 व 11-9 और महाराष्ट्र के शारवेया सामंत ने उत्तर प्रदेश के अरानिस बाना को 10-12, 11-8, 11-9, 5-11 व 14-12 से हराकर अगले दौर में पहुंच गए हैं।

    -----------------------------

    पेनाल्टी शूट आउट में कैंट ब्ल्यू की जीत

    दून स्टार्स फुटबाल एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित रोहित नेगी (केली) मेमोरियल प्रथम दून स्टार कप फुटबाल टूर्नामेंट में कैंट ब्ल्यू ने पेनाल्टी शूट आउट में दून यूनाइटेड को 11-10 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई है। पवेलियन मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में शुक्रवार को पहला मैच कैंट ब्ल्यू और दून यूनाइटेड के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय में दोनों टीमों का स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहा। परिणाम के लिए पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लेना पड़ा। पेनाल्टी शूट आउट में कैंट ब्ल्यू ने 11-10 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच सिटी यंग और विजय कैंट के बीच खेला गया। जिसमें सिटी यंग ने 6-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। टीम के लिए अपर्ण थापा व ऋषभ ने दो-दो, यमन व साहिल ने एक-एक गोल दागे।

    यह भी पढ़ें:- विजय हजारे ट्राफी: उत्तराखंड ने चंडीगढ़ को तीन विकेट से हराया, इस सीजन में टूर्नामेंट में ये पहली जीत