विजय हजारे ट्राफी: उत्तराखंड ने चंडीगढ़ को तीन विकेट से हराया, इस सीजन में टूर्नामेंट में ये पहली जीत
Vijay Hazare Trophy उत्तराखंड ने चंडीगढ़ को तीन विकेट से हराकर अंक तालिका में बढ़त बनाई है। इस सीजन में टूर्नामेंट में उत्तराखंड की यह पहली जीत है। राजकोट के माधव राव सिंधिया क्रिकेट मैदान में गुरुवार को चंडीगढ़ और उत्तराखंड के बीच मैच खेला गया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Vijay Hazare Trophy विजय हजारे ट्राफी में उत्तराखंड ने चंडीगढ़ को तीन विकेट से हराकर अंक तालिका में बढ़त बनाई है। इस सीजन में टूर्नामेंट में उत्तराखंड की यह पहली जीत है। राजकोट के माधव राव सिंधिया क्रिकेट मैदान में गुरुवार को चंडीगढ़ और उत्तराखंड के बीच मैच खेला गया। उत्तराखंड ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ ने सारूल कुमार (97), एके कौशिक (55), अर्जित सिंह (46) व गुङ्क्षरद्र सिंह (30) के दम पर निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 269 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए अग्रिम तिवारी व आकाश मधवाल ने तीन-तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरे उत्तराखंड को कप्तान जय बिष्टा व कमल सिंह ने सधी शुरुआत दिलाई। सलामी जोड़ी ने 24.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी बनाई।
कमल सिंह (59) के रूप में उत्तराखंड को पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान जय बिष्टा (68) पवेलियन लौटे। कुणाल चंदेला (17) व रोबिन बिष्ट (19) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद मध्यक्रम में स्वप्निल सिंह (32) व विजय शर्मा (33) ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। अंतिम ओवरों में मयंक मिश्रा ने सात गेंदों में (12) रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। उत्तराखंड ने 49.2 ओवर में सात विकेट खोकर 270 रन बनाए। चंडीगढ़ के लिए युवराज चौधरी ने तीन व संदीप शर्मा दो विकेट झटके।
दौड़ में सानिया, तनिषा और निकिता रही अव्वल
राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत एथलेटिक्स स्पर्धा में बालिका वर्ग की चार सौ मीटर दौड़ में अंडर-14 आयु वर्ग में ऊधमसिंह नगर की सानिया, अंडर-17 आयु वर्ग में देहरादून की तनिषा भट्ट और अंडर-21 आयु वर्ग में रुद्रप्रयाग की निकिता पहले स्थान पर रही। महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज में चल रही प्रतियोगिता में गुरुवार को एथलेटिक्स व बैडमिंटन की प्रतियोगिता खेली गई। एथलेटिक्स अंडर-14 चक्का फेंक में उत्तरकाशी की अंशिका पहले, हरिद्वार की सानिया दूसरे और चंपावत की माही बोहरा तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में ऊधमसिंह नगर की सानिया पहले, अल्मोड़ा की निकिता दूसरे और चमोली की आरुषी तीसरे स्थान पर रही। अंडर-17 बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में देहरादून की तनिषा भट्ट पहले, ऊधमसिंह नगर की जसकिरन कौर दूसरे और रुद्रप्रयाग की कविता तीसरे स्थान पर रही।
अंडर-21 आयु वर्ग की 400 मीटर में रुद्रप्रयाग की निकिता पहले, चमोली की प्रीति दूसरे और देहरादून की माधवी तीसरे स्थान पर रही। तीन हजार मीटर दौड़ में टिहरी की ममता पहले, उधमसिंह नगर की नीतू दूसरे और चमोली की निकिता तीसरे स्थान पर रही। वहीं, बैडमिंटन में अंडर-17 बालक एकल वर्ग में देहरादून के राजदीप तोमर ने टिहरी के सत्यम को 2-1 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। चंपावत के अमन तीसरे स्थान पर रहे। युगल वर्ग में पौड़ी के अमनदीप और शुभम ने ऊधमसिंह नगर के दीपक और श्रेय की जोड़ी को हराकर पहला स्थान हासिल किया। देहरादून के अंशुल व सौरभ की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।