Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महानायक अमिताभ बच्चन की इस फिल्म की उत्तराखंड में होगी शूटिंग, जानिए लोकेशन

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 10 Jan 2019 08:14 AM (IST)

    बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बनने जा रही महानद ग्रेट मैन फिल्म के लिए दून की लोकेशन को बेहतर माना गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    महानायक अमिताभ बच्चन की इस फिल्म की उत्तराखंड में होगी शूटिंग, जानिए लोकेशन

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में पहली बार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बनने जा रही 'महान-द ग्रेट मैन' फिल्म के लिए दून की लोकेशन को बेहतर माना गया है। सर्वे टीम के साथ दून पहुंचे सुपरस्टार एसजे सूर्या को दून की लोकेशन बेहद पंसद आई है। रविवार को टीम वापस लौट गई। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म निर्देशक शूटिंग के शेड्यूल पर भी जल्द फैसला कर सकते हैं। जाहिर है कि इस बड़ी फिल्म की शूटिंग के बाद से उत्तराखंड में बॉलीवुड का आगमन तेजी से बढ़ेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म निर्माता ओम प्रकाश भट्ट और सुपर स्टार एसजे सूर्या के साथ इंटरटेनमेंट और टेक्निकल टीम ने शूटिंग के लिए देहरादून समेत कई अन्य जिलों का भ्रमण किया। देहरादून में टीम ने लोकेशन को शूटिंग के हर मानक पर परखा, जिसमें अधिकांश लोकेशन शूटिंग के लिए बेहतर बताई गई। 

    सुपर स्टार एसजे सूर्या ने तो उत्तराखंड को शूटिंग के लिए काफी बेहतर बताया। फिल्म के निर्माता ओपी भट्ट ने कहा कि वह दून के रहने वाले हैं। इसलिए वह मानते हैं कि अमिताभ बच्चन की फिल्म के बाद से उत्तराखंड में शूटिंग की राह और अधिक खुलेंगी। 

    इन लोकेशन पर लगी मुहर 

    मालदेवता, रानीपोखरी, कैंपटी फॉल, थानो, मसूरी। 

    अमिताभ बच्चन की पहली द्विभाषी फिल्म 

    उत्तराखंड में शूट होने वाली 'महान-द ग्रेट मैन' फिल्म अमिताभ बच्चन की पहली दक्षिण भारतीय द्विभाषी फिल्म होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में होंगे, जबकि साउथ के सुपर स्टार एसजे सूर्या भी सहयोगी की भूमिका निभाएंगे। उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग 40 दिनों तक चलनी है। 

    यह भी पढ़ें: अभिनेता सयाजी शिंदे बोले उत्तराखंड में मिलती है आत्मीय शांति

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड निवासी बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल को मिला टाइफा अवार्ड

    यह भी पढ़ें: फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग के लिए दून आएंगे शाहिद कपूर